ट्रक हो गया बीच रास्ते में खराब, चालक खोजने निकला मेकेनिक, रखवाली कर रहे खलासी की अपराधियों ने कर दी गोली मारकर हत्या…वजह बनी सिर्फ 5 हजार
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
ट्रक हो गया बीच रास्ते में खराब, चालक खोजने निकला मेकेनिक, रखवाली कर रहे खलासी की अपराधियों ने कर दी गोली मारकर हत्या...वजह बनी सिर्फ 5 हजार
रोहतास (Rohtas News) से बड़ी खबर है जहां महज पांच हजार रुपए के लिए ट्रक खलासी भोजपुर जिले के आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी सादिया निवासी शंभु यादव के 35 वर्षीय पुत्र अनु यादव की हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर खलासी को गोली मार दी।
मामला, रोहतास जिले का है जहां शुक्रवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक ट्रक खलासी अनु की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों मे खलासी के पास से पांच रुपये लूट लिए। घटना देर रात 12 से दो बजे के बीच की बताई जा रही है। वारदात जिले के काराकाट थाना के बिहटा-बडीहा पथ का है।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी की रखवाली के लिए खलासी अनु सिंह उसी में सो रहा था। इसी दौरान कुछ हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और खलासी से लूटपाट करने लगे। इसका विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया।
पुलिस के अनुसार भोजपुर के आरा से खाली ट्रक नासरीगंज की ओर जा रही थी। सिकरिया गांव के समीप ट्रक में खराबी आ गई। ट्रक की पत्ती टूट गई थी। इसलिए ट्रक के खलासी ट्रक को काराकाट-नासरीगंज रोड में खड़ाकर सो गए थे।
ट्रक पर खलासी रखवाली को सोया था। चालक ट्रक ठीक कराने को मेकेनिक लाने गया था। तभी अज्ञात अपराधी खलासी को आग्नेयास्त्र का भय दिखा कर लूटने लगे खलासी ने विरोध जताया तो उसे गोली मारकर हत्या कर दी। और पांच हजार रुपये लूट कर चलते बने। घटना देर रात 12 बजे से दो बजे के बीच की बताई जा रही।
चालक ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 4 बजे किसी ट्रक का दरवाजा खटखटाया तो खलासी ने बिना पूछे खोल दिया। इसके बाद लुटेरे ट्रक में चढ़कर मारपीट करने लगे। चालक की जेब में रखे 5 हजार रुपए छीन लिया।
चालक ने बताया कि दोनों बदमाशा को पकड़ने की कोशिश की। तब उनमें से एक ने फायर कर दिया। गोली खलासी की पीठ में लगी और उसकी मौत हो गई। बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। इधर, काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि ट्रक लूट में खलासी की हत्या हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
एसपी विनीत कुमार के अनुसार लूटपाट में शामिल अपराधियों को पुलिस तलाश में लगी है। शव को पोस्टमार्टम को सासाराम भेज दिया गया।