फुलपरास, मधुबनी देशज टाइम्स। फुलपरास थाना क्षेत्र के खोपा चौक के समीप एनएच 57 पर बुधवार शाम को ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सह सहायक थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी ने दल बल के साथ पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जप्त कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।
श्री चौधरी ने बताया कि मृतक बाइक सवार की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान मनीगाछी थाना क्षेत्र के टटुआर गांव निवासी अशोक पासवान के 22 वर्षीय पुत्र गुड्डू पासवान के रूप में हुई है।
वो अपनी बाइक से पूरब से पश्चिम की दिशा की ओर जा रहा था तभी वह खोपा चौक से आगे बढ़ने पर ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।