Darbhanga में बड़ा नाम कमाया अब…. SP Sagar Kumar का बड़ा एक्शन, 5 Sub-Inspector समेत 12 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
दरभंगा में कभी सिटी एसपी के रूप में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराने वाले संगीत प्रेमी और कड़क मिजाज के पुलिस अधिकारी, एसपी सागर (Kishanganj SP Sagar Kumar) कुमार इन दिनों किशनगंज को अपराध मुक्त करने की दिशा में काफी अग्रसर हो चुके हैं। ताजा उदाहरण उसी का परिणाम है जहां, बारह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस अभिरक्षा से आरोपी फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक (SP सागर कुमार) ने लापरवाही बरतने के आरोप में 12 पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया है।
12 पुलिसकर्मी निलंबित, दोषी ठहराए गए अधिकारी-कर्मचारी
निलंबित पुलिसकर्मियों में शामिल हैं:
5 अवर निरीक्षक (Sub-Inspector):
रामबाबू चौधरी
अंजनी तिवारी
जिकुल्लाह
सूरज कुमार
सावित्री कुमारी
2 सिपाही (Constable):
जितेंद्र झा
सुरेन्द्र कुमार सुमन
5 चौकीदार:
अर्पण कुमार
अशोक लाल
पांडव लाल
विष्णु प्रसाद
सुखदेव
कैसे हुआ पूरा मामला?
रविवार को बहादुरगंज थाना क्षेत्र में दो चोरी की बाइक के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
आरोपियों को नियमानुसार थाना परिसर में अभिरक्षा (Custody) में रखा गया था।
थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में एक आरोपी फरार हो गया।
एसपी ने तत्काल जांच के बाद लिया एक्शन
फरारी की सूचना मिलते ही एसपी सागर कुमार ने बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर से प्राथमिक जांच करवाई।
जांच में पाया गया कि आरोपी को सिरिस्ता (Record Room) में बिना पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लापरवाही से रखा गया था।
कर्तव्यहीनता और शिथिलता के आधार पर 12 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।