Bihar News| Kishanganj News| बड़ा एक्शन… Code of conduct खत्म होते ही SP Sagar Kumar का बड़ा एक्शन शुक्रवार को सामने आया है। जहां, 200 से अधिक Constables का तबादला कर दिया गया है।
Bihar News|Kishanganj News| SP Sagar Kumar का बड़ा action
बिहार समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव के बाद लागू आचार संहिता का समापन गुरुवार (SP Sagar Kumar’s action, transfer of more than two hundred constables in Kishanganj) को हो गया। इसके साथ ही, अब विधायकों और मंत्रियों की गाड़ी जो अब तक सीमित चल रही थीं, सरपट दौड़नें लगी हैं। वहीं, नई सरकार के गठन की कवायद के बीच सरकारी काम काज भी खटाखट,फटाफट अंदाज में शुरू हो गया।
Bihar News| Kishanganj News| अधिकारियों का अभी तक स्थानांतरण चुनाव आयोग के निर्देश पर, अब
खासकर, जिन अधिकारियों का स्थानांतरण अभी तक चुनाव आयोग के निर्देश पर हो रहे थे, वह भी अब सामान्य प्रक्रिया के तहत लौट आए हैं, इसी का नतीजा आज किशनगंज में दिखा है। जहां, दो सौ से ज्यादा कॉन्स्टेबल का तबादला कर दिया गया है।
Bihar News| Kishanganj News| पुलिस विभाग अपने पुराने फॉर्म में
जानकारी के अनुसार, जिले में पुलिस विभाग अपने पुराने फॉर्म में लौट आया है। तबादले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जहां, जिले में दो सौ से ज्यादा कॉन्स्टेबल को इधर से उधर किए गए हैं। इसमें पुरूष से लेकर महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। ये सभी 2020 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक हैं। जो हाल ही में राजगीर पुलिस अकादमी में एक वर्ष का प्रशिक्षण लेकर वापस लौटे हैं। इसके बाद ये सभी जिले के विभिन्न थानों, सर्किल कार्यालय आदि में दो-दो माह का प्रशिक्षण लेंगे।
Bihar News| Kishanganj News| अब तक यह सभी जिले के विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्त थे
जानकारी के अनुसार, अब तक यह सभी जिले के विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्त थे। जिन्हें जिले के अलग अलग थानों में एक जगह से दूसरी जगह स्थांतरित किया गया है। तबादलों से संबंधित आदेश एसपी सागर कुमार ने जारी कर दिया है। वहीं, जिले में 37 नए प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों की पोस्टिंग विभिन्न थानों में की गई है।