back to top
12 फ़रवरी, 2024
spot_img

KK ने की अब शिक्षकों की छुट्‌टी रद,18 अक्टूबर से अगले आदेश तक, सभी DM को भेजा पत्र, कहा-जिला से प्रखंड तक सभी पदाधिकारियों-कर्मियों की छुट्टी कर दें रद

spot_img
spot_img
spot_img

केके पाठक के नाम से ही अब शिक्षकों में भय व्याप्त है। शिक्षक कहते हैं, पता नहीं कब क्या फरमान आ जाए। सो, ताजा फरमान आ गया है। अब शिक्षकों की छुट्‌टी रद करने का फरमान है। इसके तहत, केके ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें केके पाठक ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों-कर्मियों की छुट्टी रद कर दें। पढ़िए पूरी खबर

इसके साथ ही केके पाठक ने यह भी जिलाधिकारियों को यह भी कहा है कि 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक शिक्षा कर्मियों को किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था और अन्य प्रकार की ड्यूटी में नहीं लगाया जाए।

जानकारी के अनुसार, शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कराने को लेकर राज्य मुख्यालय समेत सभी जिलों और प्रखंडों में कार्यरत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छ्ट्टी बुधवार से अगले आदेश तक रद्द रहेगी।

शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। वहीं, विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को भी इस संबंध में पत्र भेजा है। केके पाठक के तरफ से जिलाधिकारियों को जो पत्र लिखा गया है उसमें कहा गया है कि 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों-कर्मियों की छुट्टी रद करने की कृपा करें।

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से अनुशंसित शिक्षकों की काउंसिलिंग सुचारू रूप से हो। रिजल्ट अभी पूरी तरीके से जारी नहीं हुआ है लेकिन उच्च माध्यमिक का रिजल्ट जारी हो गया है और माध्यमिक का भी आज रिजल्ट जारी हो सकता है।  रिजल्ट देखने के लिए परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आयोग के नोटिफिकेशन को क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते है।

ताकि, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित शिक्षकों की काउंसिलिंग सुचारू रूप से हो। साथ ही ये भी कहा गया है कि 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक शिक्षा कर्मियों को किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था और अन्य प्रकार की ड्यूटी में नहीं लगाया जाये। वही काउंसिलिंग की जगह पर पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात करने के लिए भी कहा गया है।

जानकारी के अनुसार, बीपीएससी ने मंगलवार को शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम आने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए राज्य मुख्यालय समेत सभी जिलों और प्रखंडों में कार्यरत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छ्ट्टी बुधवार से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। इस संबंध में बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिला अधिकारियों को पत्र भेज दिया है।

काउंसिलिंग स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैयाती करने को भी कहा गया है। ताकि किसी भी तरह कोई समस्या नहीं हो। बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक बहाली परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें:  पटना में इस VALENTINE, बाबू सोना रहना सावधान
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें