
KK Pathak | Madhubani News | Madhwapur News | केके पाठक जहां जाएंगें चर्चा वहीं से शुरू हो जाती है…वेतन बंद। क्योंकि आज शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को आज मधुबनी के बेनीपट्टी से लेकर मधवापुर तक का दौरान चर्चाओं में हैं।
KK Pathak | Madhubani News | Madhwapur News | 3 स्कूलों का मुआयना, अपर मुख्य सचिव पाठक का अंदाज ही कुछ और था
लगातार अपने फैसले के लिए मशहूर पाठक ने पहले बेनीपट्टी में कई शिक्षकों के वेतन काटे और उस वेतन से स्कूल की चहारदीवारी निर्माण कराने का निर्देश दिया है। वहीं, मधवापुर पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री पाठक का अंदाज ही कुछ और था। प्रखंड के तीन विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने शिक्षकों से लेकर बच्चों और आसपास के लोगों समेत पूरे बिहार का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। कारण, दिन भर मचा रहा हड़कंप अपने आप में यह संकेत है, पाठकजी जहां जाते हैं चर्चा वहीं से शुरू हो जाती है।
KK Pathak | Madhubani News | Madhwapur News | सो, जब मधवापुर पहुंचे…
इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से बलबा के पंचायत समिति प्रतिनिधि ने वर्ष 2010 में पंचायत में 11 फर्जी शिक्षकों के नियोजन के संबंध में शिकायत भी की थी। सो, जब मधवापुर पहुंचे जैसा कि आप देशज टाइम्स की तस्वीर में देख रहे हैं एसएलजे प्लस टू हाई स्कूल मधवापुर में निरीक्षण के दौरान निर्देश देते केके पाठक को लोग कैसे निहार रहे हैं। क्योंकि…पढ़िए पूरी खबर
KK Pathak | Madhubani News | Madhwapur News | केके पाठक मीडिया से दूर-दूर रहे
शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में निरीक्षण को पहुंचे। हालांकि इस दौरान केके पाठक मीडिया से दूर दूर रहे। मगर, चर्चाओं का दौर दिन भर चला। अभी रूकेगा भी नहीं। चलता ही रहेगा। कारण,उनके पहुंचने की खबर से दिन भर प्रखंड के सभी विद्यालयों में हड़कंप ने साबित कर दिया, शिक्षा विभाग में उनकी तूती बोल रही है।
KK Pathak | Madhubani News | Madhwapur News | स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, पठन पाठन की व्यवस्था, शौचालय सबकुछ देखा
इस क्रम में उन्होंने बुनियादी विद्यालय सलेमपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसबरिया डोम टोल एवं एसएलजे प्लस टू हाई स्कूल मधवापुर में पहुंचकर स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, पठन पाठन की व्यवस्था, शौचालय आदि का जायजा लिया।
KK Pathak | Madhubani News | Madhwapur News | अतिथि शिक्षकों ने लंबित वेतन भुगतान के बारे में जब बताया…
साथ ही वर्ग कक्षाओं में जाकर बच्चों से पढ़ाई लिखाई के बारे में भी जानकारी ली। यहां अतिथि शिक्षकों ने लंबित वेतन भुगतान के बारे में जानकारी दी। जिसपर उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसे प्राथमिकता में लेने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान बिहारी गांव के संजय झा ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय की परीक्षाओं को लेकर समय से पर्याप्त सूचनाएं सार्वजनिक नहीं करने की शिकायत की। जबकि बलबा के पंचायत समिति प्रतिनिधि दिगंबर महतो ने वर्ष 2010 में पंचायत में हुए शिक्षक नियोजन में 11 फर्जी शिक्षकों के नियोजन की शिकायत की।
KK Pathak | Madhubani News | Madhwapur News | अनुकंपा पर नौकरी दे दीजिए…विधवा नीलम देवी ने जब कहा
जिसपर पाठक ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसी बीच एक नियोजित शिक्षक की विधवा नीलम देवी ने अपने पति स्व. सुबोध साफी के सेवाकाल के दौरान निधन होने के बाद किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिलने और अनुकंपा पर नौकरी देने की गुहार लगाई। इन सभी मुद्दों पर उन्होंने पूरी जानकारी लेकर सहयोग करने का आश्वासन दिया।
KK Pathak | Madhubani News | Madhwapur News | बीईओ इशरार अहमद के वेतन पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सारी व्यवस्थाएं ठीक होने तक बीईओ इशरार अहमद के वेतन पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया। हालांकि इस दौरान केके पाठक मीडिया से दूर दूर रहे। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, शिक्षा विभाग के विभिन्न जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बीडीओ राजेश कुमार, राजीव कुमार झा, अनिल कुमार, नवीन कुमार सहित विभिन्न कर्मी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।