back to top
17 मार्च, 2024
spot_img

Benipatti News: उच्चैठ कॉलेज में साक्षात् उतरेंगे महादेव, होगा 2 को कोटि पार्थिव शिवलिंग पूजन, 121 गांवों से जुटेंगे लाखों शिवभक्त

मुख्य बातें: कोटि पार्थिव शिवलिंग पूजन को लेकर अंबेडकर चौक से बसवरिया तक मजिस्ट्रेट नियुक्त, 2 दिसंबर को उच्चैठ में आयोजित होगा कोटि पार्थिव शिवलिंग पूजन, 121 गांव से जुटेंगे लाखों शिवभक्त, देखिए देशज टाइम्स पर तस्वीर का विहंगम नजारा जहां बेनीपट्टी के उच्चैठ कॉलेज में पूजन को लेकर चल रही शानदार तैयारी

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। बेनीपट्टी के विश्वप्रसिद्ध सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान के निकट स्थित कालिदास विद्यापति विज्ञान महाविद्यालय में 2 दिसंबर को मिथिलांचल कांवरिया सह विकास सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में विश्वकल्याणार्थ निमित आयोजित होने वाले कोटि पार्थिव शिवलिंग पूजन (Koti Parthiv Shivling worship ceremony) की तैयारी (Koti mortal remains of Shivalinga worship ceremony at Benipatti on 2nd) युद्धस्तर पर चल रही है।

पूजन को लेकर उच्चैठ कॉलेज परिसर में भव्य पंडाल बनाये जा रहे हैं, जो लगभग पूर्ण होने के कगार पर है। पूजन में मिथिलांचल के 121 गांव से लाखों शिवभक्त जुटेंगे। पार्थिव शिवलिंग पूजन को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी जोरों पर है।

पूजन के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से अंबेडकर चौक से बसबरिया मोर तक दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही अंबेडकर चौक एवं बसबरिया मोर पर नियुक्त किये गए मजिस्ट्रेट को सभी बड़े वाहनों को बसैठ-त्रिमूहान होते हुए आवागमन के लिए प्रेरित करने की हिदायत भी दी गयी है।

पूजन को लेकर अंबेडकर चौक पर बेनीपट्टी के ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक अविनाश कुमार के साथ एएसआई मुकेश कुमार, मल्हामोड़ पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक त्रिलोक झा के साथ एसआई मनोज मिश्र, उच्चैठ हाथी गेट पर पंचायत सचिव नवनीत तिवारी के साथ एसआई संजीत कुमार, कालिदास डीह पर तकनीकी सहायक पंकज कुमार चौधरी के साथ एसआई मुकेश कुमार सिंह, पूजा स्थल उच्चैठ कॉलेज परिसर में प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी मधुकर कुमार के साथ एसआई

जूली कुमारी, बरांटपुर रोड में कॉलेज गेट के पास मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार के साथ खिरहर थाना के पीएसआई प्रिया कुमारी, लोरिका मोड़ के समीप पंचायत सचिव अजय कुमार साह के साथ बेनीपट्टी थाना के एएसआई शशिभूषण सिंह एवं बसवरिया मोड़ के समीप पंचायत सचिव राजू कुमार के साथ साहरघाट थाना के पीएसआई हर्ष राज को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही अंबेडकर चौक एवं बसबरिया मोर पर नियुक्त किये गए मजिस्ट्रेट को सभी बड़े वाहनों को बसैठ-त्रिमूहान होते हुए आवागमन के लिए प्रेरित करने की हिदायत भी दी गयी है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में Murder की कोशिश, Warrant, Smuggling, NDPS Act में 33 गिरफ्तार
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें