भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। पांच दिसंबर को मतदान और आठ दिसंबर को मतगणना होगी। आयोग ने इससे जुड़ी नोटिफिकेशन भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इसके साथ ही मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं, RJD की प्रतिष्ठा फिर दांव पर लग गया है। इससे पहले बोचहां में राजद ने फतह हासिल की थी। वहीं, मोकामा और गोपालगंज का रिजल्ट आना बाकी है। इस बीच कौन होगा अनिल सहनी का उत्तराधिकारी इसको लेकर कयास तेज हैं कि राजद किसे टिकट देगी।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 10 नवंबर को होगा। नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 17 नवंबर, नामांकन की स्क्रूटनी 18 नवंबर, नामांकन वापसी 21 नवंबर, मतदान पांच दिसंबर और मतगणना आठ दिसंबर को होगा।
जानकारी के अनुसार, कुढ़नी से राजद विधायक अनिल सहनी राज्यसभा में जदयू के सदस्य रहते एलटीसी घोटाले में दोषी पाए गए थे। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दोषी करार दिया था। इस केस में उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई है। इसके बाद बीते 13 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने उनकी विस सदस्यता खत्म करने का आदेश जारी किया था।
इधर,पूर्व विधायक अनिल सहनी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर सीबीआई को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि यदि सीबीआई साफ कर देती है कि घोटाले की राशि मेरे पास है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। उन्होंने केंद्र सरकार व सीबीआई पर साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया। कहा कि गरीबों की आवाज उठाने के कारण मुझे फंसाया गया है।