Madhubani News | Jhanjharpur News | सड़क कालीकरण के दौरान लखनौर में हाइवा से कुचलकर मजदूर की मौत हो गई है। वहीं ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया है। हादसा की ये बड़ी खबर झंझारपुर के लखनौर से है जहां
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Madhubani News | Jhanjharpur News | सड़क कालीकरण के दौरान बड़ा हादसा
लक्ष्मीपुर गांव में सड़क कालीकरण के दौरान एक मजदूर की हाइवा ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है। ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया है। जैसा कि आप देशज टाइम्स की तस्वीरों में देख रहे हैं, घटनास्थल पर पुलिस तहकीकात में जुट गई है।
Madhubani News | Jhanjharpur News | आरएस ओपी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव से बड़ी खबर
झंझारपुर अनुमंडल के आरएस ओपी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में सड़क कालीकरण के दौरान एक वृद्ध मजदूर की हाइवा ट्रक के नीचे आ जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
Madhubani News | Jhanjharpur News | पीछे खड़े वृद्ध को चालक ने देखा नहीं, हो गया बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क मरम्मती का कार्य कॉन्ट्रैक्टर के माध्यम से हो रहा था। ट्रक के पीछे में वृद्ध लेबर खड़ा था जो चालक को नही दिखा जिससे ट्रक का पहिया उक्त मजदूर पर चढ़ जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
Madhubani News | Jhanjharpur News | मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे 62 साल के मो.कासिम
चालक ट्रक को छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गया। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत थाना बोचहा गांव सबडीपुर के 62 वर्षीय मो.कासिम बताया गया।स्थानीय लोगों ने थाना को सूचना दी। तत्क्षण थानाध्यक्ष अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लाश का पंचनामा बना ट्रक को जब्त कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।