
बिहार में फर्जी सर्टिफिकेट गैंग का भंडाफोड़! बड़े पैमाने पर नकली डॉक्यूमेंट बनाने वाला गिरोह धरा, सैकड़ों फर्जी कागजात बरामद। 210 नकली जन्म प्रमाण पत्र बरामद। लखीसराय–सूर्यगढ़ा में फर्जीवाड़े का काला खेल उजागर, दो दुकानदार गिरफ्तार।देखें पूरी रिपोर्ट@लखीसराय,देशज टाइम्स।
लखीसराय–सूर्यगढ़ा : फर्जी सर्टिफिकेट गैंग का पर्दाफाश
जन्म प्रमाण पत्र से मार्कशीट तक सब नकली! बिहार पुलिस ने पकड़ा बड़ा गैंग। झारखंड से बने जन्म प्रमाण पत्र में करते थे हेरफेर। लैपटॉप–प्रिंटर–फिंगर स्कैनर से चलता था फर्जीवाड़ा, पुलिस ने सब जब्त किया। फर्जीवाड़े का हब बना लखीसराय! पुलिस की छापेमारी में बड़ा खुलासा, देखें पूरी रिपोर्ट@लखीसराय,देशज टाइम्स।
लखीसराय–सूर्यगढ़ा : फर्जी सर्टिफिकेट गैंग का पर्दाफाश
@लखीसराय,देशज टाइम्स।। पुलिस ने लखीसराय और सूर्यगढ़ा में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। साइबर डीएसपी की अगुवाई में हुई छापेमारी के दौरान दो दुकानदार गिरफ्तार किए गए। गिरोह के पास से बड़ी मात्रा में नकली प्रमाण पत्र, मार्कशीट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए।
ऐसे करता था गिरोह खेल
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह झारखंड से बने जन्म प्रमाण पत्रों में हेरफेर करता था और जाली मुहर लगाकर दस्तावेज तैयार करता था।
बरामदगी
छापेमारी के दौरान पुलिस ने जब्त किया— 210 नकली जन्म प्रमाण पत्र, 12 आवासीय प्रमाण पत्र, 15 फर्जी मार्कशीट, लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन, फिंगर स्कैनर और आई स्कैनर।
#BiharPolice के द्वारा फर्जी दस्तावेज़ बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ !
लखीसराय जिले के साइबर थाना की टीम ने एक बड़े साइबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए फर्जी दस्तावेज़ बनाने वाले 02 शातिर अपराधियों–
1️⃣ सौरभ कुमार
2️⃣ रोहित कुमार
को गिरफ्तार किया गया है। (1/5)
.
.#CyberCrime #Bihar pic.twitter.com/Th7h8Z82mx— Bihar Police (@bihar_police) August 24, 2025
गिरफ्तारी
पहला छापा लखीसराय थाना के पास किंग फोटो स्टेट दुकान पर पड़ा, जहां से हलसी थाना क्षेत्र के सौरभ कुमार (पिता कृष्णनंदन राम, गांव ककरोरी) को पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा निवासी रोहित कुमार (पिता उमेश राम) को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का बयान
एसपी अजय कुमार ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से फर्जी कागजात तैयार कर रहा था, जिससे कई लोगों ने धोखाधड़ी कर लाभ उठाया। दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।