20 मीटर दूरी पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, गांव में दहशत का माहौल, पुलिस जांच में जुटी
श्रद्धा भोज से लौटते वक्त घात लगाकर हमला
लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में मंगलवार रात दहशत से भरी वारदात सामने आई।
बलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू सिंह और वार्ड सदस्य इंदु देवी के बेटे चंदन कुमार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
दोनों एक श्रद्धा भोज से लौट रहे थे, जब हमलावरों ने रास्ते में उन पर हमला किया। श्रद्धा भोज स्थल से सिर्फ 20 मीटर की दूरी पर करीब दो दर्जन राउंड फायरिंग हुई।
अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को किया मृत घोषित
घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. मणि भूषण ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मुखिया के शरीर में 5-6 गोलियां लगी थीं। वार्ड सदस्य के बेटे को 1-2 गोलियां लगी थीं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गोलियों की सटीक संख्या स्पष्ट होगी।
पुलिस जांच में जुटी, ग्रामीणों ने उठाए सवाल
लखीसराय एसपी अजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना से पहले गश्ती पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची। इसी देरी का फायदा उठाकर अपराधी भागने में सफल रहे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस, CCTV खंगाले जा रहे
पुलिस CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन, और स्थानीय इनपुट्स के आधार पर छानबीन कर रही है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश या चुनावी दुश्मनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा।