लखीसराय से छठ पूजा के उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के बाद बड़ी वारदात हुई है जहां सोमवार सुबह छठ का अर्घ्य देकर लौट रहे एक परिवार पर जबरन शादी को लेकर एक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर (Three members of a family returning from Chhath Ghat were shot with bullets.) दी।
वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के कई अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गए। मौके पर एसपी पंकज कुमार, एसडीएम निशांत कुमार और डीएम अमरेंद्र कुमार पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के लोग पूजा करने के बाद घाट से घर लौट रहा था, तभी घर से कुछ ही दूरी पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें 6 लोगों को गोली लगी है।जानकारी के मुताबिक, यह प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। घटना कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला की है।
घायलों को फिलहाल पटना रेफर किया गया है। वहीं, मृतकों की पहचान चंदन कुमार और राजनंदन कुमार के रूप में हुई है. घायलों में मृतकों की पत्नी, बहन और पिता शामिल हैं। आरोपी परिवार के पड़ोस में ही रहता है, उसका नाम आशीष चौधरी बताया जा रहा है। एसपी पकंज कुमार ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि फायरिंग में दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बहन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान शशि भूषण के बेटे चंदन कुमार और राजनंदन कुमार के रूप में हुई है। बेटी दुर्गा कुमारी की पटना में मौत हुई।
घायलों में दो बहू लवली कुमारी, प्रीति कुमारी, और पिता शशि भूषण कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। लड़की की भाभी ने बताया कि पहले से ही इन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। लेकिन आशीष चौधरी मेरी ननद से जबरदस्ती शादी करना चाहता था।