दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर। जिले के बड़े जमीन कारोबारी आशुतोष शाही की बॉडीगार्ड समेत हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने एक साथ पांच लोगों को निशाना बनाया जहां आशुतोष शाही पर यह हमला उनके अधिवक्ता के घर पर हुआ। बताया जा रहा है चार अपराधी आशुतोष शाही के अधिवक्ता के घर में घुसे। वहां मौजूद पांच लोगों को गोली मार दी।
घटना नगर थाना क्षेत्र के लकड़ी ढाई मोहल्ले की है। पूर्व महापौर समीर कुमार की मौत के मामले में आशुतोष शाही आरोपित थे। इनकी भी हत्या वहीं की गई है, जहां समीर कुमार की हुई थी। मारवाड़ी हाई स्कूल के नजदीक यह घटना हुई।
बताया जाता है कि आशुतोष शाही ने लकड़ी ढाई मोहल्ले में शिव मंदिर के निकट कुछ जमीन की खरीद की थी। इसी मामले में वो शुक्रवार की शाम स्थानीय डॉलर वकील के पास बातचीत करने उनके घर गए थे।
इसमें आशुतोष शाही ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक बॉडीगार्ड निजामुद्दीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक अन्य बॉडीगार्ड व अधिवक्ता समेत तीन लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
पहले से रेकी कर रहे अपराधियों ने अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डॉलर वकील के साथ घर से निकलने के दौरान ही आशुतोष को गोलियों से भून डाला। गोलीबारी की घटना में आशुतोष शाही की मौके पर ही मौत हो गई।
वकील और उनके अंगरक्षक घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घायलों को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां घायल अंगरक्षक ने भी दम तोड़ दिया। मारे गए आशुतोष शाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है।
आशुतोष शाही मुजफ्फरपुर के जाने माने जमीन कारोबारी थे। साथ ही उन पर पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या का आरोप लगा था। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में नामांकन भी किया था। नामांकन अवैध होने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ पाए थे। हत्या के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पूरे इलाके की सीसी कैमरे के फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। अधिकारियों की पूरी टीम मौके पर मामले की तहकीकात में जुटे हैं।