खुटौना, मधुबनी देशज टाइम्स। भारत-नेपाल सीमा से सटे लौकहा बार्डर स्थित भारतीय कस्टम विभाग के सुप्रिटेंडेंट महेंद्र कुजूर ने शुक्रवार की सुबह मिली गुप्त सूचना के सत्यापन पर कार्रवाई करते हुए लौकहा थाना क्षेत्र के रहमत नगर से 2 लाख रूपए के चाइनीज गैस लाइटर सहित ई-रिक्शा को पकड़ा।
बताते चलें कि विधिवत कार्रवाई के दौरान विभाग के दस्तों की आने की भनक लगते ही तस्कर ई-रिक्शा पर लदे 25 कार्टून गैस लाइटर को छोड़ नेपाल सीमा में भाग गया। कस्टम अधीक्षक महेंद्र कुजूर ने जानकारी देते हुए बताया सुचना मिली थी कि चाइनीज आइटम भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है।
तय समयनुसार विभाग वरीय हवलदार शंभू कुमार, प्रभु नारायण ठाकुर तथा वरीय हवलदार रत्न पासवान के साथ सीमा से सटे रहमत नगर पथ पर प्रतीक्षा के दौरान 1 लाख 25 हजार रूपए के 25 कार्टूनों में बंद 25 हजार चाइनीज गैस लाइटर व 75 हजार रूपए के ई-रिक्शा को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।