back to top
6 सितम्बर, 2024
spot_img

सुपौल में अधिवक्ता के पुत्र और लॉ फाइनल के छात्र की गोली मारकर हत्या…दूसरे युवक का भी मर्डर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

सुपौल में अपराधियों ने 24 घंटों के अंदर दो युवकों की हत्या कर दी। पहली घटना जिला मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज चौक के समीप की है जबकि दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के वीणा बेला रोड की है जहां अपराधियों ने सुपौल से अपने घर जा रहे एक युवक की गोली मार दी।

अपराधियों ने एक लॉ के छात्र आशीष की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना सदर थाना (Supaul Sadar Police Station) के वीणा रोड की है। वहीं दूसरी घटना जिला मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज चौक के समीप लॉज के पास अपराधियों ने एक युवक का गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक किशनपुर थाना क्षेत्र के कुमारगंज गांव निवासी राम सागर कुमार बताया जाता है। वह कॉफी शॉप की दुकानदार चलाता है।

घटना के संबंध में मृतक के दोस्त मिथिलेश कुमार का कहना है कि शनिवार की देर शाम ही सुपौल शहर  लौटने के क्रम में शहर के डिग्री कॉलेज के समीप एक साइकिल सवार को टक्कर बाइक से लग गई थी। इस मामले में दोनों तरफ से नोंकझोंक हुई थी। उसका शव एक लॉज से बरामद हुआ। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

इधर, पिछले 24 घंटे के अंदर सुपौल शहर में हत्या की एक के बाद एक दो घटनाएं घट चुकी हैं। वहीं, सोमवार को अपराधियों ने यहां एक लॉ के छात्र सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला वार्ड 15 निवासी अधिवक्ता माधव प्रसाद यादव के 22 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार की हत्या कर दी। घटना सदर थाने के वीणा रोड की है।

जानकारी के अनुसार, आशीष के बड़े भाई रविंद्र कुमार ने बताया कि सुबह से ही उनकी 12 वर्षीय पुत्री कली प्रिया पेट दर्द से परेशान थी। मुझे ही उसको डॉक्टर से दिखाने सुपौल आना था लेकिन फसल कटनी में व्यस्त होने के कारण मैंने आशीष को ही डॉक्टर से दिखाने के लिए अपनी पत्नी और बेटी के साथ उसे सुपौल भेज दिया।

डॉक्टरों ने रात में मरीज को भर्ती करने के लिए कहा। शाम के करीब 06 बजे मेरी बेटी को भर्ती करने के बाद अपने पिता माधव प्रसाद यादव को अस्पताल लाने के लिए घर जा रहा था। तभी वीणा बेला रोड ढपरिया बसुआर के पास अपराधियों ने उसे गोली मार दी। इस बार ही उसका लॉ फाइनल हुआ था।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Assembly Election | दरभंगा में काउंटडाउन शुरू! कैसे होगी निष्पक्ष वोटिंग? EVM-VVPAT पर मास्टर क्लास, जीरो एरर टारगेट

दरभंगा, 06 सितम्बर 2025। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन...

Bihar Elections का चुनावी कांव-कांव—लो जी…CM Nitish की Opening…कर डाला JDU candidate का ऐलान@ निराला और राम

बिहार चुनाव 2025: बक्सर राजपुर सीट बनी सियासी रणभूमि! नीतीश ने निराला को दिया...

बिरौल को मिली बड़ी सौगात! रोहार और सोनबेहत में खुले नए स्वास्थ्य उपकेंद्र

बिरौल को मिली बड़ी सौगात! लोगों को अब दूर नहीं जाना होगा! रोहार और...

ससुराल नहीं जाऊंगी- ससुराल भेजोगे तो कूद जाऊंगी टावर से! – 140 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा

“ससुराल नहीं जाऊंगी!” – शादीशुदा महिला 140 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ी। नवजात की मां...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें