Loco Pilot Protests In Patna| सहायक लोको पायलट भर्ती को लेकर पटना में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया है। पुलिस पर पथराव करते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों ने जमकर हंगामा किया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Loco Pilot Protests In Patna |कदमकुआं और राजेंद्र इलाके में हजारों छात्र सड़क पर उतरे
जानकारी के अनुसार, पटना में सहायक लोको पायलट भर्ती को लेकर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारी छात्र ने कदमकुआं और राजेंद्र इलाके में हजारों छात्र सड़क पर उतर गए। राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया।
Loco Pilot Protests In Patna | 4 घंटे रेल परिचालन पर लगा ब्रेक
जानकारी के अनुसार, इन्हीं मांगों को लेकर छात्रों ने राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को जाम करते हुए पुलिस पर पथराव भी किया। इससे चार घंटे ट्रेन परिचालन बाधित रहा। पुलिस ने मौके से कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
Loco Pilot Protests In Patna | आरपीएफ ने थामी कमान, हलकान बने रहे यात्री
इस दौरान राजेन्द्र नगर रेल परिसर छावनी में तब्दील रहा।पुलिस ने मौके से कई प्रदर्शनकारियों को पकड़ा है। ट्रैक जाम होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन को देखते हुए आरपीएफ और पटना पुलिस राजेन्द्र नगर स्टेशन के पास कैंप कर रही है।
Loco Pilot Protests In Patna | प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को किया जाम
जानकारी के अनुसार, सीट बढ़ाने को लेकर लोको पायलट रेल बंद कराने का आह्वान किया था। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया। प्रदर्शन कारी छात्र कदम कुआं और राजेंद्र इलाके में जुटे, फिर सड़क जाम कर दिया। इसके साथ ही राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया।
Loco Pilot Protests In Patna | कई प्रदर्शनकारियों को लिया गया हिरासत में
इस दौरान छात्रों ने पुलिस पर पथराव भी किया। इससे चार घंटे तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा। पुलिस ने मौके से कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। सड़क पर उतरे छात्रों की पहली मांग ये है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) सिर्फ 5659 पदों पर बहाली निकाली है। उसे बढ़ाकर कम से कम एक लाख से अधिक किया जाए।
Loco Pilot Protests In Patna | उम्मीद थी कि नोटि फिकेशन 1 लाख बहाली की होगी
दूसरी मांग है कि एग्जाम का कैलेंडर जारी किया जाए। छात्र किसी संगठन के नेतृत्व में प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल सीतामढ़ी के रहने वाले छात्र रजनीश कुमार ने बताया कि हमलोग पांच साल से मेहनत कर रहे थे। लगभग 5000 बहाली निकाली गई है। उम्मीद थी कि नोटिफिकेशन 1 लाख बहाली की होगी, लेकिन 5 हजार वेकैंसी ही निकली है। अब हमलोग कहां जाएंगे।