झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (भारत सरकार का उधम मिनीरत्न ) की क्षेत्रीय कार्यालय पटना से देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर (Look, tourists will visit eight Jyotirlingas including Jhanjharpur, Shirdi, their country will witness) रहा है।
यह पर्यटक ट्रेन 25 नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से खुलेगी जो की पूर्व मध्य रेलवे के पूर्णिया कोर्ट, मधेपुरा, सहरसा , सुपौल , निर्मली , झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर , मुजफ्फरपुर , हाजीपुर जंक्शन, पटलिपुत्रा ,आरा , बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर
तीर्थ यात्रियो को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों में उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग) ,द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारकाधीश मंदिर) , सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग) शिर्डी (साई बाबा दर्शन ) , श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग एवं नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर ) का दर्शन कराते हुए सात दिसंबर को वापस लौटेगी।
यात्रा शुल्क और समावेश:भारतीय रेल द्वारा संचालित , भारत गौरव ट्रेन मे पहली बार दो श्रेणी रखी गयी है। बजट: इसमें स्लीपर क्लास से यात्रा होगी। इसका शुल्क रु. 21251/- प्रति व्यक्ति होगा। स्टैंडर्ड: इसमें 03 एसी क्लास से यात्रा होगी। इसका शुल्क रुपया 33251/- प्रति व्यक्ति है। उपरोक्त के अलावा श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल मे रात्री विश्राम।
शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय, साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी। घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था।कोच मे सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे। उक्त जानकारी आईआरसी टीसी क्षेत्रीय कार्यालय पटना के राजेश कुमार ने दी है।