दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स। मुज़फ़्फ़रपुर- जिले के सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा नवल किशोर नगर में शैडोफैक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नामक कोरियर कंपनी में पल्सर बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर लाखों रुपए लूट लिया और बड़े आराम से निकल गया।
लूट की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की है साथ ही साथ कंपनी के एक डिलीवरी ब्वॉय को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया कंपनी के मैनेजर ने बताया कि करीब ग्यारह लाख रुपये की लूट हुई।
जानकारी के अनुसार, पूर्व में भी इसी कंपनी से अपराधियों ने करीब तीन लाख रुपये लूट लिए थे । इस घटना के बाद पूरे इलाके में कई तरह की चर्चाएं होने लगी है कि आखिर अपराधी इतने बेलगाम होते जा रहे हैं और पुलिस प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति करने में जुटी है।
घटना के बाद जांच पड़ताल और कार्रवाई का भरोसा देकर छोड़ देती अगर कठोर कार्रवाई करें पुलिस तो अपराधी ऐसे निरंकुश नहीं होंगे। पूरे मामले पर पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि कोरियर कंपनी से लूट की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। एक डिलीवरी बॉय से पूछताछ की जा रही है। कंपनी के तरफ से जो लिखित आवेदन दिया जाएगा उसके अनुसार भी पुलिस कार्रवाई करेगी।