back to top
1 अक्टूबर, 2024
spot_img

पटना में बहन के सामने ही उसके प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या…देखती रह गई प्रेमिका अपने भाई की सनकी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

पटना में बहन के प्रेमी को पीट-पीटकर भाई ने मार डाला। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। भाई ने प्रेमी छोटू कुमार (22 साल) की इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के शालीमार मोड़ के पास पोस्टल पार्क के मुंशी भगत लेन का है।

जानकारी के अनुसार, छोटू, उसका दोस्त विकास और उसकी प्रेमिका तीनों एक साथ जा रहे थे। शालीमार मोड़ के पास प्रेमिका का भाई चंदन आ गया और छोटू के साथ लोहे की रॉड से मारपीट करने लगा। विकास पहले बीच-बचाव कर छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में वो भी चंदन का साथ देते हुए छोटू के साथ मारपीट करने लगा। प्रेमिका सब देखती रही।

 

यह भी पढ़ें:  बिहार में मंत्री के बेटे से मांगी 10 लाख रंगदारी, फोन पर बोला अपराधी – "क्रिमिनल हूं, 10 लाख चाहिए

अंत में जब छोटू बेहोश हो गया तो चंदन अपनी बहन को लेकर चला गया और विकास भी वहां से निकल गया। कंकड़बाग थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है। विकास को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। जल्द ही चंदन को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

 

छोटू के स्वजन के बयान पर लड़की के पिता, भाई और भाई के दोस्त के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। लड़की, उसके मां-बाप और भाई के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए छोटू के परिजनों के आवेदन पर लड़की के भाई चंदन और उसके दोस्त पर हत्या करने की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने फोन करने वाले दोस्त विकास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने प्रेमिका और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। मुख्य आरोपी प्रेमिका का भाई चंदन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

 

यह भी पढ़ें:  Patna Zoo का New Look Unlocked! रंगीन गेट, फूलों की सजावट और आकर्षक झरने ने जीता पर्यटकों का दिल

पूछताछ के दौरान छोटू की मां ने बताया कि उनके बेटे के दोस्त विकास ने फोन कर बुलाया था. वह पास में ही रहता है. उनका बेटा छोटू रात में घर आया तो वह खाना भी नहीं खाया. छोटू की भाभी ने खाना खाने के लिए पूछा तो उसने बताया कि उसके साथ इस तरह मारपीट हुई है। सुबह तक हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद वे लोग उसे निजी अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने बताया कि छाती, पेट और सिर में चोट है। इलाज के दौरान कुछ ही घंटे में रविवार को छोटू की मौत हो गई।

जरूर पढ़ें

RSS के 100 साल पूरे!: 100 रुपए के स्मारक सिक्के और डाक टिकट

पीएम मोदी ने RSS के 100 साल पूरे होने पर जारी किया स्मारक सिक्का...

Muzaffarpur में रातों-रात 3 घरों में चोरों का धावा -बेटी ने देखा चोर, चाकू की धमकी देकर फरार हुआ अपराधी

मुजफ्फरपुर में रातों-रात तीन घरों में चोरों का धावा। बाजितपुर मझौली गांव में चोरी...

बिहार में मंत्री के बेटे से मांगी 10 लाख रंगदारी, फोन पर बोला अपराधी – “क्रिमिनल हूं, 10 लाख चाहिए

बिहार में मंत्री के बेटे से 10 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर मौत...

बालू ठेकेदार बना अपराधी, हावड़ा में गोलीकांड में खत्म हुआ खेल, बिहार के मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी की हावड़ा में हत्या

बिहार का कुख्यात अपराधी सुरेश यादव हावड़ा में गोली से ढेर, दुर्गा पूजा पर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें