मुख्य बातें
10 वर्षों में देश ने बिजली के क्षेत्र में नया आयाम हांसिल किया है: जिप अध्यक्ष
केंद्र एवं राज्य सरकार ने गांव – गांव तक बिजली पहुंचाने का कार्य किया है : डीडीसी विशाल राज
कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का किया मनोरंजन, झूमते रहे लोग
झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर झंझारपुर के जानकी विवाह भवन में बिजली महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन ऊर्जा विभाग एवं एनटीपीसी कांटी द्वारा आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल, डीडीसी विशाल राज, एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी, बिजली विभाग के अभियंता सीताराम पासवान, कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार एवं गणमान्य अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलित कर किया गया। महोत्सव को संबोधित करते हुए डीडीसी विशाल राज ने कहा कि आज बिजली हर गाँव व घर में पहुंच गयी है। पिछले 10 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में ऊर्जा विभाग ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। आज इसकी आपूर्ति गांव घर तक 22 घंटे है। लगातार ऊर्जा मिलने से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है।
जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने अपने संबोधन में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से कहा कि निःसन्देह बिजली आज घर घर पहुंच चुकी है। किंतु कई जगहों पर कवर वायरिंग का काम बाकी है जिसे शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता है। उन्होंने जर्जर खंभे और वायरों को बदलने की बात कही ताकि निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हो सके।
विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा कि जीवन जीने के लिए मनुष्य को जितना जरूरी जल और भोजन है, उतना ही बिजली की हो गई है। एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि बिजली के क्षेत्र में सम्मानजनक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि कभी बिजली कुछ घंटे के लिए आती थी और रात-रात भर चली जाती थी। लेकिन आज ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व विद्युत परियोजनाओं के साथ ही गत वर्षों में विद्युत क्षेत्र में हुए विकास कार्य और प्रगति के बारे में जानकारी दी।
वहीं, इस आयोजन में कलाकारों की ओर से जट-जटिन व झिझिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीत पर अधिकारी एवं कार्यक्रम में पधारे लोग झूमते दिखे। बिजली महोत्सव में झंझारपुर विद्युत विभाग के एसडीओ संजीत कापर, कनीय अभियंता रूपेश रौशन समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.