मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, स्वास्थ्य प्रबंधक सहित पांच डॉक्टरों, एक महिला चिकित्सक व एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है। जिले में अद्यतन आधा दर्जन डॉक्टर सहित अस्पताल प्रबंधक व एक दर्जन से ऊपर स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की चपेट में आ जाने के बाद सदर अस्पताल का ओपीडी गुरुवार की सुबह से ही बंद कर दिया गया है।(madhubani aspatal ke upadhichak, 6 doctor samet kai positive)
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. डीएस मिश्रा, डॉ. एके झा, डॉ. कुणाल कौशल,डॉ. आनंद कुमार व महिला चिकित्सक डॉ. खुशबू,सदर अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद का जांच रिपोर्ट कोविड पाजिटिव आया है।(madhubani aspatal ke upadhichak, 6 doctor samet kai positive)
स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल का कार्य भार कम कर दिया गया है। सीएस ने बताया, फिर भी सामान्य स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है। (madhubani aspatal ke upadhichak, 6 doctor samet kai positive)चिकित्सकों को होम कोरंटाइन में भेज दिया गया है। अस्पताल के ओपीडी बंद कर दिए गए हैं। स्टाफ व चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ऐसी परिस्थिति में मरीजों का इलाज करना संभव नहीं है।(madhubani aspatal ke upadhichak, 6 doctor samet kai positive)
ओपीडी को तत्काल गुरूवार से बंद रखा गया है। अस्पताल में इमरजेंसी सेवा,गायनिक वार्ड को विशेष परिस्थिति में खोलकर चलाने की व्यवस्था की गई है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा व्यवस्था जारी है। झंझारपुर में कोरोना जांच की व्यवस्था शुरू की गई है। कलुआही पीएचसी में भी कोरोना सैंपल की जांच व्यवस्था है।(madhubani aspatal ke upadhichak, 6 doctor samet kai positive)
जिला मुख्यालय में केरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ गई है। लाॅकडाउन में आम जनों में स्वतःस्फूर्त कोविड की डर है। सड़कों पर मास्क लगाकर या गमछा से मुंह बांधकर लोगों को घूमते देखा गया है।(madhubani aspatal ke upadhichak, 6 doctor samet kai positive)