मुख्य बातें: भीषण अग्निकांड में चार मंजिला दुकान में दस लाख से ज्यादा का नुकसान, अग्निदेव के तांडव में दुकान मालिक पूरी तरह बर्बाद, नगर थाना क्षेत्र के बाटा चौक के निकट स्थित नोनिया टोली का मामला
समीर कुमार मिश्रा/कुमार गौरव, मधुबनी देशज टाइम्स। नगर थाना क्षेत्र के बाटा चौक के निकट स्थित नोनिया टोली में एक चार मंजिला दुकान में बीते बुधवार की देर रात्रि लगी आग में अहले गुरुवार सुबह तक दुकान की तकरीबन दस लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गई। दुकान ऊन और कॉस्मेटिक का था। जाड़े का सीजन होने और पर्व के मौके के कारण दुकान में माल पूरी तरह से भरा पड़ा था।
इसमें बीते देर रात्रि किसी ने दुकान से आग की लपटें उठते देखा जिसके बाद पास में रह रहे दुकान के मालिक अजित कुमार को दुकान में आग लगने की सूचना दी गई। दुकान के पास पहुंचे दुकान के मालिक ने इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी।
सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।इधर, वंदना ट्रेडर्स और मेसर्स अजीत कुमार की चार मंजिला दुकान में लगी आग से करीब 45 से 50 लाख की संपति जलकर राख
लेकिन आग ने दुकान के चार मंजिल इमारत को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया जिसमे तकरीबन 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर खाक हो गयी। आग का मंजर इतना खौफनाक था कि गुरुवार सुबह 7 बजे तक अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रहीं। आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट बताया जाता है।
फिलहाल मामला जांच का है।अग्निदेव के तांडव ने दुकान के प्रोपराइटर अजित को कुमार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया।वहीं आग की भीषण लपटों ने चार मंजिला इमारत को भारी नुकसान पहुंचाया। जगह जगह से इमारत की दीवार दरक कर जर्जर हो गयी जो गिर भी सकती है।
इलाका आबादी से भरा है और इमारत के गिरने से जानमाल का बहुत नुकसान हो सकता है।वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है।गुरुवार सुबह 9 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिए जाने की बात अग्निशमन विभाग की ओर से बताई जा रही है।