Madhubani Crime News | Benipatti News | वाह! गजब हो गया! अरेर थाना के सामने से ट्रक चोरी कर ले गए अपराधी…। इस ट्रक को खनन विभाग ने बालू के साथ जब्त किया था। खनन विभाग की ओर से जब्त बालू लदे ट्रक की अपराधियों ने अरेर थाना के निकट से चोरी कर ली।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Madhubani Crime News | Benipatti News | एसपी सुशील कुमार ने कहा, मालिक ही ले गया ट्रक, मगर कार्रवाई तो करेंगे
हालांकि, एसपी सुशील कुमार (Sushil Kumar, SP, Madhubani) ने कहा वाहन मालिक ही ले गया है़ ट्रक। प्राथमिकी दर्ज करेंगे बड़ी कार्रवाई। मगर, थाने के बाहर से ट्रक की चोरी से हर कोई सकते में है। पूछ रहा है। इसे क्या माना जाए…?
Madhubani Crime News | Benipatti News | वाह ! नहीं-नहीं वाह! गजब हो गया! नहीं-नही गजब ही हो गया! अपराधियों का हिम्मत तो देखिए!
वाह ! नहीं-नहीं वाह! गजब हो गया! नहीं-नही गजब ही हो गया! चोरों का हिम्मत तो देखिए! थाना के सामने लगे ट्रक की चोरी कर ली। और पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भनक तक नहीं चली।
Madhubani Crime News | Benipatti News | खनन विभाग ने 12 जनवरी को ओवरलोड बालू लदे ट्रक को जब्त कर अरेर थाना पुलिस को सौंपा था
दरअसल, खनन विभाग की ओर से 12 जनवरी को कार्रवाई करते हुए ओवरलोड के आरोप में बालू लदे ट्रक को जब्त कर अरेर थाना पुलिस को सौंप दिया गया था। उस दिन से बालू लोडेड ट्रक थाना के सामने स्टेट हाइवे 52 सड़क पर लगी हुई थी।
Madhubani Crime News | Benipatti News | ट्रक गायब होने का खुलासा तब हुआ, जब एसएचओ…
लेकिन गुरुवार को गायब हो गया। ट्रक गायब होने का खुलासा तब हुआ, जब एसएचओ गुरुवार की शाम दलबल के साथ गश्ती के लिए निकल रही थीं। ट्रक गायब देख पुलिस पदाधिकारी व कर्मी चौंक गए कि आखिर ट्रक गया तो गया कहां! कुछ ही समय में मामले ने तूल पकड़ लिया और फिर बात एसपी तक पहुंच गयी।
Madhubani Crime News | Benipatti News | SP सुशील कुमार ने कहा, लापरवाह कर्मियों को बख्शेंगे नहीं
एसपी सुशील कुमार (Sushil Kumar, SP, Madhubani) ने बताया कि जानकारी मिली है़ कि ट्रक की चोरी हुई है़। कोहरे का फायदा उठा वाहन मालिक ही ट्रक ले गए हैं। एसएचओ को प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। साथ ही लापरवाह कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा।