Madhubani Crime News | Bisfi Crime News | नवविवाहित की हत्या, लाश भी फूंक डाला, ये कैसे लोभ के दरिंदे। दहेज दानवों का ये कैसा तांडव जहां भोजपंडौल गांव में दहेज की खातिर एक नवविवाहिता की हत्या करते हुए ससुराल वालों ने हद पार कर दी।
Madhubani Crime News | Bisfi Crime News | पति, सास, ससुर समेत आठ लोगों पर हत्या की एफआइआर
यहां तक कि साक्ष्य छुपाने के मकसद से शव को भी जला डाला। अब, मृतका के भाई के आवेदन पर पति, सास, ससुर समेत आठ लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला, बिस्फी थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर
Madhubani Crime News | Bisfi Crime News | रिंकू की कसूर क्या थी, अब भाई लेकर रहेगा इंसाफ
स्थानीय थाना क्षेत्र के भोजपंडौल गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से उसका शव जला दिए जाने के मामले को लेकर मृतका रिंकू देवी (30 वर्ष) के भाई अंधराठाढ़ी थाना के सहुरिया गांव निवासी संजय ठाकुर के आवेदन पर बिस्फी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Madhubani Crime News | Bisfi Crime News | कैसा पति निकला नरेश, लड़के को जन्म देने वाली को ही मार डाला
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 13 जून 2019 को मेरी बहन रिंकू की शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार भोजपंडौल गांव निवासी महेंद्र ठाकुर के पुत्र नरेश ठाकुर के साथ हुई। शादी के बाद एक लड़के ने भी जन्म लिया जो दो वर्ष का है। इस बीच उसके पति एवं ससुराल के लोगों ने दहेज के रूप में पांच लाख रुपए की मांग बराबर किया करते थे नही देने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था। मेरे द्वारा भी कहा गया कि मैं गरीब आदमी हूं कहां से इतने पैसे का इंतजाम कर पाऊंगा।
Madhubani Crime News | Bisfi Crime News | पहले हत्या फिर साक्ष्य छुपाने के लिए नहर किनारे जला डाला
इसके बाद उसके पति नरेश ठाकुर, सास रामपरी देवी ,ससुर महेंद्र ठाकुर ,देवर विपिन ठाकुर समेत आठ लोगों ने मिलकर 4 फरवरी को उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य छुपाने को लेकर उक्त सभी लोगों ने नहर किनारे उसे जला दिया।
Madhubani Crime News | Bisfi Crime News | थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया
घटना की जानकारी रविवार को शाम साढ़े पांच बजे हम सभी को मिली।जब हम सभी पहुंचे तो उक्त सभी लोग शव जलाकर भाग निकले। थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि मृतका के भाई के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।