BIG NEWS: Madhubani के DEO Rajesh Kumar Suspended | सुबोध कुमार चौधरी निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा मधुबनी के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बिहार सरकार शिक्षा विभाग के अनुसार राजेश कुमार को फर्नीचर मद/ आधारभूत संरचना मद में आवंटित की गयी राशि का संतोषजनक व्यय नही पाये जाने/ संध्याकालीन विडियो कॉन्फ्रेसिंग के उपरान्त होने वाले पीपीटी प्रस्तुतीकरण में कई बार अनुपस्थित रहने/ कर्त्तव्य में लापरवाही/ उदासीनता/ उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना इत्यादि में प्रथम दृष्ट्रव्या प्रमाणित आरोपो के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में राजेश कुमार का मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा कार्यालय में निर्धारित किया गया है।राजेश कुमार, सचिव, बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना-सम्प्रति-प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ), मधुबनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
शिक्षा विभाग के पत्र के अनुसार निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के पीत संचिका सं०-3/आ० 01-27/2024 पत्र संख्या-55/नि० मा० दिनांक 21.03.2024 तथा मधुबनी जिला के कार्यों की समीक्षा के उपरान्त श्री राजेश कुमार, सचिव, बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना-सम्प्रति-प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी को फर्नीचर मद/ आधारभूत संरचना मद में आवंटित की गयी राशि का व्यय संतोषजनक नही पाये जाने/ संध्याकालीन विडियो कॉन्फ्रेसिंग के उपरान्त होने वाले पीपीटी प्रस्तुतीकरण में कई बार अनुपस्थित रहने/ कर्त्तव्य में लापरवाही/ उदासीनता/ उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना इत्यादि प्रथम दृष्ट्रव्या प्रमाणित आरोपो के लिए बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के संगत प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में राजेश कुमार का मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा कार्यालय में निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में राजेश कुमार को अनुमान्य जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान निलंबन अवधि के मुख्यालय से किया जायेगा।
जबकि राजेश कुमार पर विभागीय कार्यवाही का संकल्प अलग से निर्गत किया जायेगा। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के आपा-धापी के बीच इस तरह के निलंबन की यह पहली घटना सामने आ रही है।