Madhubani News|Babubarahi News| बाबूबरही फाइनेंस के CRO Santosh Mandal का कहीं पता नहीं है। सुपौल के रहने वाले संतोष मंडल कलेक्शन के लिए निकले थे। उनकी बाइक लावारिस हालत में मिली है। मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो की बाबूबरही से बड़ी खबर आ रही है जहां…
Madhubani News|Babubarahi News| उनकी बाइक मिली। वह नहीं मिले हैं।
माइक्रो फाइनेंस कंपनी के बाबूबरही के सीआरओ सुपौल जिले के संतोष कुमार मंडल आठ मई से लापता हैं। वह, कैश कलेक्शन के लिए निकले। लेकिन, कार्यालय लौटे नहीं। उनके पास हजारों कैश भी थे। जो उन्होंने कलेक्शन कर एकत्रित किए थे। लेकिन, उनकी बाइक मिली। वह नहीं मिले हैं।
Madhubani News|Babubarahi News| बाबूबरही थाना में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने दिया आवेदन
संतोष की बाइक भूपट्टी और पिरही के बीच ग्रामीण सड़क पर लावारसि हालत में मिली है। इसको लेकर कंपनी समेत उनके परिजन आशंकित है। इस मामले में, स्थानीय बाबूबरही थाना में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Madhubani News|Babubarahi News| माइक्रो फाइनेंस कंपनी के बाबूबरही 2 ब्रांच में सीआरओ के पद पर कार्यरत हैं संतोष
जानकारी के अनुसार, आवेदन में बताया गया है कि सुपौल जिले के संतोष कुमार मंडल एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के बाबूबरही 2 ब्रांच में सीआरओ के पद पर कार्यरत हैं। 8 मई को फील्ड में कलेक्शन करने के लिए गए थे। प्रत्येक दिन शाम तक फील्ड से कलेक्शन करके ब्रांच रिपोर्ट कर देते थे। लेकिन उस दिन शाम तक रिपोर्ट नहीं की गयी।
Madhubani News|Babubarahi News| संतोष के पास फील्ड से कलेक्शन किये गए 34,472 रुपए नकद भी थे
संतोष के पास फील्ड से कलेक्शन किये गए 34,472 रुपए नकद भी थे। ब्रांच की टीम द्वारा फील्ड में भी उक्त कर्मी को खोजा गया। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं आम लोगों की सूचना पर पुलिस भूपट्टी और पिरही के बीच ग्रामीण सड़क से एक बाइक बरामद की है।
Madhubani News|Babubarahi News| लावारिस हालत में सड़क किनारे गिरी मिली बाइक, बगल में हेल्मेट पड़ा था
जो बाइक लावारिस हालत में सड़क किनारे गिरी हुई थी। कुछ ही दूरी पर हेल्मेट भी पड़ा था। उक्त बाइक की पहचान कर ली गई है। जो बाइक उसी लापता कर्मी की है। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।