आकिल हुसैन मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। पंडौल प्रखंड के सरिसब-पाही के विक्की मंडल को स्किल माइंड फाउंडेशन की तरफ से एप्रिसिएशनअवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए बिहार की राजधानी पटना में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
विक्की मंडल पिछले कई सालों से सामाजिक जागरूकता व सेवा पर समाजहित कार्य करते आ रहे हैं, जो सराहनीय है। कार्यक्रम का उद्धघाटन संजय पासवान पूर्व सांसद नवादा, विद्यानंद विकाल चेयरमैन बिहार फ़ूड कमीशन, एनके ठाकुर उपाध्यक्ष बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स, डॉ टीआर वेंकटेश वॉइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी ,फाउंडेशन के अध्यक्ष विपुल सारण की ओर से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
फाउंडेशन चेयरमैन विपुल सारण की जानकारी के अनुसार इस अवार्ड के लिए बिहार से कुल 337 समाजसेवी आवेदन किए थे। इसमें 22 युवा समाजसेवी को चयन कर सम्मानित किया गया। विक्की मंडल के चयनित होने पर मुखिया राम बहादुर चौधरी, रिटायर्ड प्रो. विद्या बाबू, समाजसेवी महेंद्र साहू, शिक्षक रामशरण मंडल, सद्दाम,आदित्य मंडल,चंद्र मोहन ठाकुर, रविंद्र जायसवाल, धीरज लाभ, दीपक मंडल, अभय अमन सिंह ने बधाई दी।