Madhubani Lok Sabha Elections| 11 के कटे पत्ते, 23 में 12 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव जहां, आज शनिवार को मधुबनी संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 23 में संवीक्षा के बाद मात्र 12 नामांकन वैध पाए गए हैं। जहां, छह मधुबनी संसदीय क्षेत्र के लिए 27 अप्रैल से चल रही नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार 3 मई को समाप्त होने के बाद 4 मई शनिवार को सभी नामांकनों की संवीक्षा की गयीं। संवीक्षा के बाद कुल 23 में मात्र 12 नामांकन वैध पाये गए। 27 अप्रैल से 3 मई तक कुल 23 नामांकन हुए।
Madhubani Lok Sabha Elections| 23 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन दाखिल
अंतिम दिन 3 मई शुक्रवार तक कुल 23 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया था। इसमें समता पार्टी के उदय कुमार मंडल, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के सरफराज आलम, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के बैद्यनाथ यादव, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के मोहन शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के विकास कुमार, निर्दलीय प्रिया रंजन, राजद के अली अशरफ फातमी, बहुजन समाज पार्टी के विकास कुमार, निर्दलीय अबू बकर रहमानी, कंट्री सिटीजन पार्टी के अबू बकर, भारतीय जनता पार्टी के अशोक यादव, निर्दलीय अरविंद कुमार मिश्रा, राजद के अली अशरफ फातमी, लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी के कुलभूषण प्रसाद, निर्दलीय आफताब आलम, आदर्श मिथिला पार्टी के रत्नेश्वर झा, अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के आनंद कुमार झा, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के मोहन शर्मा, राजद के अली अशरफ फातमी, निर्दलीय शिव बोधन साहू, समता पार्टी के उदय कुमार मंडल, ऑल इंडिया मजिल्स-ए-इतेहादुल के मोहम्मद वकार सिद्दीकी, निर्दलीय राम बहादुर साह शामिल थें।
Madhubani Lok Sabha Elections| संवीक्षा के बाद बचे 12 वैध नामांकन
राजद के मो. अली अशरफ फातमी, भाजपा के अशोक कुमार यादव, बसपा के बिकाश कुमार, कंट्री सिटीजन पार्टी के अबुबकर रहमानी, समता पार्टी के उदय कुमार मंडल, लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी के कुल भूषण प्रसाद, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के मोहन शर्मा, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मो. वकार सिद्दीकी, पिपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) के वैद्यनाथ यादव, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के सरफराज आलम, निर्दलीय प्रिय रंजन तथा शिव बोधन साहु शामिल हैं। बता दें कि सोमवार को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है़।