back to top
5 जुलाई, 2024
spot_img

मधुबनी में अंधविश्वास की धुंध मिटा रही युवाओं की टोली, बाबाओं की हकीकत कर रहे बेपर्द

spot_img
Advertisement
 आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। परेशानी में लोग जब कोई रास्ता नहीं पाते हैं तो हल्की सी भी उम्मीद की किरण दिखाने वाले के पीछे हो लेते हैं। लोगों की इस मना मनोदशा का फायदा अक्सर ढोंगी बाबा उठाते हैं। इनके चक्कर में पड़कर वे ठगी का शिकार होते हैं। कुछ युवाओं ने यह बीड़ा उठाया है, ऐसे पाखंडी लोगों, झूठे-करतबों का सच लोगों को बताकर उनका अंधविश्वास दूर किया जाए। मकसद यह है, वे किसी किस्म के नुकसान से बच सकें।
मंटू कुमार व उनके साथी बताते हैं, हाथ को काट कर दिखाने, जीभ में त्रिशूल को आर-पार कर देने जैसे जादुई कर्तव्य को दिखाकर इसके पीछे हाथों की सफाई व वैज्ञानिक तर्क है। महाराजगंज के सन्नी कुमार मंसूरी टोला वार्ड दो के अमित कुमार चौधरी, जेएन कॉलेज गेट लहरियागंज के ऋषिकेश कुमार का कहना है, हमनें ऐसे बाबा व जादूगर की असलीयत गांव-गांव जाकर लोगों को बता रहे हैं। जागरूकता के चलते लोग अब असलियत से रूबरू हो रहे हैं।
इस तरह शुरू हुआ सफर
बात 18 वर्ष पहले की है। मंटू कुमार ने देशज टाइम्स को बताया, हम अपने दोस्त के गांव मंसूरी टोला गए हुए थे। गांव में एक दिन जादूगर आया। उसने सिक्के से भभूत निकाल कर दिखाया। सादे कागज पर पानी डालकर भगवान के नाम लिख दिए। लोगों ने खूब तालियां बजाई। जादूगर की अच्छी कमाई हुई।

उन्होंने बताया, बाद में टीचर से पूछा तो पता चला, यह विज्ञान है। इसमें किसी तरह का चमत्कार नहीं है। उनके मन में यह बात गहरे बैठ गई। बकौल मंटू उन्होंने लोगों को जागरूक करने की ठान ली। चमत्कार की वैज्ञानिक व्याख्या करने के लिए विज्ञान के विद्यार्थी बनकर अध्ययन किया ताकि वह सवालों के जवाब दें सके। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इस अभियान में जुट गए। धीरे-धीरे उनके साथ और युवा जुड़े जो कदम से कदम मिलाकर जागरूकता की मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं।
सक्सेस साइंस फॉर सोसाइटी नामक संस्था का गठन किया। जिले के प्रत्येक ब्लॉक से कम से कम एक स्कूल को व स्लम बस्तियों को जागरूक  करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रखंड के विद्यालय के छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति अलख जगाने के उद्देश्य से लोगों में वैज्ञानिक सोच विकसित हो सकें।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में हथियार लेकर घर में घुसे, महिलाओं को पीटा, दीवारें तोड़ी, कैश समेत बर्तन तक लूटे

दरभंगा में मुहर्रम के लाठी खेल के बाद बवाल! घर में घुसकर महिलाओं-बच्चियों को...

सीवान में दर्दनाक हादसा: चिमनी के गड्ढे में डूबने से तीन मासूमों की मौत

सीवान, देशज टाइम्स – जिले के मोरा खास गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने...

Darbhanga में ‘अकेली’ यहां 3… Muzaffarpur में तीन नाबालिक छात्राएं, बैंक गईं, लेकिन वापस नहीं लौटीं –

बेटियां, लापता, कोहराम, सदमा। दरभंगा में हाल ही में एक पीजी छात्रा के गायब...

Gopal Khemka Murder| बिहार के नामचीन उद्योगपति Gopal Khemka की हत्या, क्या बेटे की हत्या से जुड़ा है कोई गहरा राज? जानिए अब तक...

पटना में सरेआम उद्योगपति की हत्या! गोपाल खेमका को सिर में मारी गोली, सुरक्षा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें