मुख्य बातें: ट्रेन से टकरा कर एक 24 वर्षीय युवती की मौत, नगर थाना क्षेत्र के 10 नंबर रेलवे गुमटी के पास हुआ हादसा, ट्रैक के किनारे चल रही थी युवती
मधुबनी, देशज टाइम्स। ट्रेन से टकराकर 24 वर्षीय एक अज्ञात युवती की मौत हो गई। घटना मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के 10 नंबर रेलवे गुमटी के पास की है।
बताया जाता है कि सोमवार सुबह 11 बजे के आसपास कोतवाली चौक से पूरब दोमंट्ठा रेलवे गुमटी के पास से एक युवती रेलवे ट्रैक के किनारे से चल रही थी उसके हाथ में बैग और मोबाइल था।वहीं पीछे से ट्रेन आ रही थी।
लड़की को लोगों ने किनारे हो जाने के लिए आवाज भी लगाई लेकिन उसने लोगों को बात पर ध्यान नहीं दिया और ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पाकर मधुबनी नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर मामले की छानबीन में जुट गई है।