

Madhubani News | फुलपरास/ लौकही | फुलपरास अनुमंडल के अंधरामठ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के बोल्हर हाई स्कूल के समीप से शनिवार की देर शाम एक ग्लैमर बाइक पर सवार दो अपराधियों को दो देसी कट्टा के साथ धर दबोचा।
दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। पुलिस ने सही समय पर दोनों को धर दबोचा और उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। जैसे ही अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम को गुप्त सूचना मिली उन्होंने फौरन एसडीपीओ फुलपरास को मामले की जानकारी दी।
एसडीपीओ के दिशा निर्देश पर एक टीम गठित कर दोनों अपराधियों को खदेड़ कर देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी बिलटू मुखिया के 41 वर्षीय पुत्र लालू मुखिया और हरिलाल मुखिया के 35 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र मुखिया के रूप में की गई।
फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने शनिवार को अंधरामठ थाना पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की हर संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर है। लगातार अपराधियों को धर दबोचने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को दो देसी कट्टा और एक ग्लैमर बाइक के साथ धर दबोचा गया।
गिरफ्तार किए गए दोनों क्रिमिनल्स का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सदन राम, पुअनि अजित कुमार परि पुअनि श्याम कुमार गौतम और पीटीसी रवि नंदन कुमार शामिल थे।








