बिस्फी | पतौना थाना क्षेत्र के सिमरी पश्चिम टोल में सड़क निर्माण कंपनी के जेसीबी रॉलर से नवीन यादव के 6 वर्षीय पुत्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था।बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था। इसी क्रम में चालक की लापरवाही के कारण बच्चे रॉलर के चक्के में दब गया।जिससे बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार,पतौना थानाध्यक्ष राजकिशोर एवं बिस्फी थाना के एसआई रामप्रीत यादव दल बल के साथ घटना स्थल पर पंहुच शव को अपने कब्जे में कर घटना की जांच में जुट गए।
सड़क किनारे लगी रोड रॉलर को पुलिस ने जप्त कर लिया।चालक एवं सड़क निर्माण कंपनी के अन्य कर्मी फरार बताए जा रहे हैं।मौके पर स्थानीय सरपंच हीरालाल यादव, नाहस के रहमत आलम, इंद्रदेव लाल कर्ण,सीमा मंडल,सचिन भारती, स्थानीय अजित यादव सहित अन्य ने पहुंच मृतक के स्वजनों को सांत्वना दी।घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।