Madhubani News | Jaynagar News | Uttar Pradesh Gang Rap News। यूपी की नाबालिग से गैंगरेप मामले में जयनगर पुलिस ने क्यों बजाया ढ़ोल। यह वारदात उद्देलित करती है जहां यूपी की नाबालिग लड़की से गैंग रैप कांड के फरार आरोपी के घर चौकीदार ने आज इश्तेहार चस्पा किया है। देशज टाइम्स की तस्वीर में आप देख सकते हैं कैसे यूपी व जयनगर पुलिस आरोपित के घर इश्तेहार चस्पा कर रही है। खबर जयनगर से है जहां…
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Madhubani News | Jaynagar News | Uttar Pradesh Gang Rap News।लड़की से गैंगरेप में फरार चौकीदार राम जीवन पासवान की तलाश है
जयनगर में उत्तर प्रदेश के नाबालिग लड़की से गैंगरेप मामले में फरार आरोपित चौकीदार राम जीवन पासवान के घर पुलिस ने ढ़ोल बजाकर नोटिस का तामिला कर इश्तेहार चस्पा किया गया। आरोपित चौकीदार काफी दिनों से फरार चल रहा है। यूपी व जयनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने फरार चौकीदार के परसा स्थित गांव जाकर डुगडुगी बजाकर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की चेतावनी देते हुए इश्तेहार चस्पा किया।
Madhubani News | Jaynagar News | Uttar Pradesh Gang Rap News। थानाध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में एएसआइ संतोष कुमार समेत यूपी पुलिस के अधिकारी थे शामिल
थानाध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में एएसआइ संतोष कुमार समेत यूपी पुलिस के अधिकारी शामिल थे। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद न्यायालय के एएसजे पास्को 1 मजिस्ट्रेट के न्यायालय से 2 जून 2023 को जारी फरारी वारंट के आलोक में कार्रवाई की गयी। बता दें कि 4 अगस्त 2022 को यूपी की एक नाबालिग लड़की भटकती हुई जयनगर पहुंच गयी थी।
Madhubani News | Jaynagar News | Uttar Pradesh Gang Rap News। मधुबनी के बसुआरा निवासी सोनू देवी को उसके घर से लड़की को बरामद किया था
जिसे स्टेशन पर एक प्राइवेट नाइट गार्ड प्रमोद यादव ने बहला फुसला कर देह व्यापार में धकेल दिया तथा एक धंधेवाली के हाथों पचास हजार में बेच दिया। इस मामले में यूपी पुलिस ने आरोपित प्रमोद यादव,मधुबनी के बसुआरा निवासी सोनू देवी को उसके घर से लड़की को बरामद किया था।
Madhubani News | Jaynagar News | Uttar Pradesh Gang Rap News। आरोपी चौकीदार के फरार रहने पर न्यायालय से मिला ये निर्देश
बाद में अनुसंधान व लड़की के बयान के आधार पर जयनगर थाने का ड्राइवर आचार्या तथा बिजली मिस्त्री साजन कुमार व चौकीदार रामजीवन पासवान आरोपित हुए। साजन की गिरफ्तारी के बाद एसपी सुशील कुमार ने थाने के ड्राइवर को निलंबित कर दिया। तथा ड्राइवर ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। पर आरोपित चौकीदार के फरार रहने पर न्यायालय द्वारा इश्तेहार तामिला करने के निर्देश पर कार्रवाई की गयी।