Madhubani News| Khutauna News| 8 सालों बाद लौकहा पहुंची बड़ी लाइन की ट्रेन। देखते ही लोगों ने कहा, अब Delhi दूर नहीं, मार्च 2024 तक Delhi और Darbhanga तक मिलने लगेंगी रेल सुविधा।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Madhubani News | झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर ट्रेन को पूरी तरह बंद कर दिया गया था
खुटौना मधुबनी देशज टाइम्स की रिपोर्ट पढ़िए जहां झंझारपुर-लौकहा रेलखंड को बीते वर्ष 2016 में विकास के उन्नत रास्तों पर चलती रेलवे में बदलाव हेतु इस रूट पर ट्रेन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।
Madhubani News | अब लोगों का सपना पूरा होता दिख रहा है जिसका वर्षों से इंतजार था
और लोग जैसे-तैसे इस उम्मीद पर दूसरे सवारी गाड़ियों पर निर्भर करना पड़ा कि छोटी लाइन अब बड़ी लाइन बनकर आयेगी। बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन साथ लाएगी। लेकिन इस सपने को पूरा होने में आठ साल से भी ज्यादा का समय लग गया। लेकिन अब लोगों का सपना पूरा होता दिख रहा है जिसका वर्षों से इंतजार था।
Madhubani News | बच्चे, बूढ़े, महिलाएं एक साथ झूम उठे। सैंकड़ों की तादाद में लोग देखने पहुंचे
उस वक्त लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब रविवार को इस रेलखंड के लौकहा रेलवे स्टेशन पर निर्माण सामग्री लेकर मालवाहक ट्रेन आई। बच्चे, बूढ़े और महिलाओं समेत सभी लोग एक साथ झूम उठे। सैंकड़ों की तादाद में ट्रेन के इंजन और मालगाड़ी को देखने पहुंचे लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।
Madhubani News | जब महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल पहुंचे थे निरीक्षण में तो
जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष 2023 में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर चल रहे अमान परिवर्तन कार्यों के प्रगति की समीक्षा व निरीक्षण करने खुटौना एवं लौकहा आए थे। कार्य में कमी व शिथिलता को देखते हुए निर्माण एजेंसी को फटकार लगाते हुए नववर्ष के प्रथम माह के आखिर तक लौकहा रेलवे स्टेशन तक ईंजन ट्रायल सुनिश्चित करने का आदेश दिया था।
Madhubani News | निर्माण एजेंसी की मेहनत रंग लाई
फटकार लगते ही आनन-फानन में कार्यों को पूरा करने में जुटी निर्माण एजेंसी की मेहनत रंग लाई और लौकहा रेलवे स्टेशन तक रेल पटरी बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया। लेकिन लौकहा रेलवे स्टेशन के स्टेशन भवन तथा प्लेटफार्म का काम अभी बांकी है।
Madhubani News | लोकसभा चुनाव की धमक के बीच दौड़ेंगी 2 किमी/घंटा की रफ्तार से ट्रेन
मालगाड़ी को देख स्थानीय लोगों ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आगामी माह मार्च 2024 तक दिल्ली तथा दरभंगा तक रेल सुविधा मिलने लगेगी। मालगाड़ी लेकर लौकहा पहुंचे लोको पायलट ने बताया कि 2 किमी/घंटा की रफ्तार से ट्रेन को लाया गया है। फिलहाल, ट्रेन को देखते ही मौके पर मौजूद लोगों ने कहा शायद अब दिल्ली दूर नहीं।