Madhubani news. Father-in-law and son-in-law died in Patna accident, body reached Harlakhi
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
मधुबनी | पटना में हुए भीषण सड़क हादसे में जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के बेता परसा गांव के एक युवक व उसके ससुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है़। मृतक की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के बेता परसा गांव वार्ड 4 निवासी नीरस दास के 32 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत दास व मृतक के ससुर नेपाल के जनकपुर निवासी लक्ष्मण दास के रूप में की गयी है़।
उधर पटना में पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की सुबह जब दामाद और ससुर का शव गांव पहुंचा तो मातम पसर गया। परिजनों के दारुण चीत्कार से इलाका दहल गया। उसी एम्बुलेंस से मृतक युवक के ससुर के शव को उनके गांव जनकपुर भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक मृतक इंद्रजीत दास जनकपुर में अपने ससुर के कपड़े की दुकान में काम करता था। वो विगत गुरुवार को ससुर के साथ कपड़े की खरीदारी करने के लिए दिल्ली गया था।
जहां से कपड़े की खरीदारी कर मंगलवार की अहले सुबह ट्रेन से पटना स्टेशन पहुंचा। वहां से दोनों टेम्पू से बस स्टैंड जा रहे थे। इसी दौरान पटना कंकड़बाग एरिया अंतर्गत न्यू बाईपास रामलखन पथ पर मेट्रो कार्य में लगे एक क्रेन से टेम्पू की आमने -सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें सवार करीब सात लोगों की मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि टेम्पू के परखच्चे उड़ गए। बता दें कि मृतक के दो पुत्र हैं। जिनके ऊपर से पिता का साया उठ गया है़।