देशज टाइम्स फोटो: बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक करती एसडीपीओ नेहा कुमारी
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। अनुमंडल कार्यालय स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ नेहा कुमारी की अध्यक्षता में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों (If you are seen on the road without any reason after 11 pm in Benipatti…?) की बैठक हुई।
इसमें क्षेत्र में विशेष रूप से सजग रहने, विधि व शांति व्यवस्था बनाये रखने, अपराध नियंत्रण पर फोकस, लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, अभियान चलाकर तस्करों और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, गुंडा परेड करवाने, जनता दरबार से आये
हुए आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने, ससमय कांडों का प्रतिवेदन भेजने, केश डायरी अद्यतन संधारित करने, ससमय मॉर्निंग, दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती निकालने व वाहन जांच करने सहित कई विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
इस दौरान डीएसपी ने कहा कि ठंढ़ का समय है। मध्य रात्रि के बाद कुहांसा काफी हावी हो जाता है। इस दौरान अपराधकर्मी व उपद्रवी तत्व काफी सक्रिय हो जाते हैं। इसलिए सभी एसएचओ अपने अपने क्षेत्रों में पैनी नजर बनाये रखें। साथ ही रात में 11 बजे के बाद सड़क पर बिना वजह घूमने वाले लोगों से पूछताछ करें।
सडीपीओ ने सभी एसएचओ को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने और अभियान चलाकर शराब तस्करों और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें। समय-समय पर थाना के निकट सहित अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर जगह बदल बदल कर वाहन जांच अभियान चलाते रहें। समय से एसआर और नन एसआर कांडों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर आरके निराला, पुनि सह बेनीपट्टी के एसएचओ सीताराम प्रसाद, साहरघाट एसएचओ अरविंद कुमार-4, अरेर के एसएचओ नेहा निधि, मधवापुर एसएचओ राजकुमार मंडल, खिरहर एसएचओ सुप्रिया कुमारी, पतौना के प्रहलाद शर्मा,औंसी के हरिद्वार शर्मा,बिस्फी एसएचओ राजकुमार राय और रीडर रंजीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।