मई,3,2024
spot_img

सौरभ, मोहसिन मधुबनी के दो लाल, जेईई एडवांस की परीक्षा में दोनों का कमाल

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। जेईई एडवांस की परीक्षा में जिले के मेंहथ गांव निवासी सौरव कुमार ने सफलता का परचम लहराया है। शिक्षक पिता शंभु कुमार झा व माता गिनीता देवी के सुपुत्र सौरभ कुमार ने अपने पहले ही प्रयास में जेईई एडवांस की परीक्षा में 4492 वां रैंक प्राप्त किया है। इससे पहले वह बिरला इंस्टीट्यूट पिलानी के लिए भी क्वालीफाई किया था।

मॉडल ललित एकेडमी स्कूल से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर वह कोटा में तैयारी कर रहा था, पर कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लगे लॉक डाउन में पिछले 7 महीने से मधुबनी में घर पर रहकर ही वह तैयारी कर सफलता प्राप्त किया है।

सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा गणेश झा, बड़ी बहन शालिनी शिखा, भाई इंजीनियर शरद कुमार झा एवं मॉडल ललित एकेडमी के प्राचार्य अनीता प्रसाद को दिया है।सौरभ, मोहसिन मधुबनी के दो लाल, जेईई एडवांस की परीक्षा में दोनों का कमालवहीं, जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 23, भौआरा सिंघानिया चौक निवासी शिक्षक पिता मो. अबुल हयात व माता वाजदा तबस्सुम के पुत्र मो. मोहसिन रजा ने जेई एडवांस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार का मान बढ़ाया है। इंडियन पब्लिक स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास कर वह कोटा राजस्थान से आईआईटी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Bisfi News| Gas Cylinder Blast में बच्ची की जिंदा मौत, घर खाक, कई लोग झुलसे, विरोध में अग्निशमक वाहन में तोड़फोड़

लेकिन, लॉकडाउन के कारण पिछले 6 माह से मधुबनी में रहकर ही उसने जेईई एडवांस की तैयारी की और सफलता पाई है। ऑल इंडिया रैंकिंग में उसे 8734 रैंक है जबकि ओबीसी में 2166 वां रैंक हासिल हुआ है। मोहसिन रजा ने बताया कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। उसकी सफलता पर परिवार में हर्ष का माहौल है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें