मई,17,2024
spot_img

Madhubani News | Benipatti News | राज्यपाल Rajendra Vishwanath Arlekar आ रहे 9 को बेनीपट्टी, करेंगे 3 दिवसीय Mega Agri Expo का श्रीगणेश

spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य बातें। कृषि विज्ञान केंद्र पर 9, 10, 11 को होगा कृषि शिक्षा स्वास्थ्य व अमृत महोत्सव सह मेगा एग्री एक्सपो का आयोजन, बिहार के राज्यपाल करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन, कई केंद्रीय व राज्य मंत्री होंगे शामिल, देशज टाइम्स तस्वीर : बेनीपट्टी के बसैठ चानपुरा स्थित केवीके परिसर में तैयारी का जायजा लेते अध्यक्ष सह आयोजक डा. संत कुमार चौधरी व अन्य

विद्याधर झा, बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। एसके चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बसैठ-चानपुरा में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में 9, 10 और 11 फरवरी को तीन दिवसीय कृषि शिक्षा स्वास्थ्य अमृत महोत्सव सह मेगा एग्री एक्सपो कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

इसको लेकर केंद्र परिसर में युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है़। कार्यक्रम स्थल पर विशाल मंच के साथ साथ पंडाल का निर्माण भी कराया जा रहा है़। साथ ही केंद्र के कोने – कोने का रंगरोगन भी कराया जा रहा है़।

कार्यक्रम स्थल पर तैयारी का जायजा लेने के उपरांत जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष सह कार्यक्रम के आयोजक शिक्षाविद डॉ संत कुमार चौधरी ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र 30 वां, शंकर नेत्रालय 27 वां व वेदमती भवनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन 9 वां वसंत देख रहा है़। इस वर्ष भी तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है़।

9 फरवरी को कार्यक्रम के प्रथम दिन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री श्रीनारायण टटू राणे व अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे, सूबे के निवर्तमान मंत्री लेशी सिंह, समीर कुमार महसेठ, संजय कुमार झा, शीला कुमारी मंडल, लिथुआनिया के एंबेसडर एचई डिआना तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव,डॉ शकील अहमद, डीएम अरविन्द कुमार वर्मा और एसपी सुशील कुमार सहित कई केंद्रीय व राज्य मंत्री के साथ – साथ कई प्रशासनिक अधिकारी व विभिन्न देशों के राजदूत एवं वैज्ञानिक भी शिरकत करेंगे। साथ ही रूस के ट्रेड कमिश्नर प्रो. ग्रीवा सहित कई दिग्गज व विभिन्न देशों के प्रतिनिधि एवं कई विश्वविद्यालय के कुलपति सहित अन्य अतिथि शामिल होंगे।

डॉ चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन, स्वागत और सम्मान तथा संबोधन व दूसरे दिन एवं तीसरे दिन किसान गोष्ठी के साथ साथ किसान मेले का भी आयोजन होगा। जिसमें किसानों को खेती की विधि, आमदनी दोगुनी करने के संबंध में विभिन्न देशों से पहुंचने वाले प्रतिनिधि व वैज्ञानिकों द्वारा चर्चा कर जानकारी दी जायेगी।

साथ ही विभिन्न प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत भी कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह देश की पहली ऐसी संस्था है जहां 40 देशों के प्रतिनिधि व वैज्ञानिक एवं राजदूत पहुंचते हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में संपूर्ण मिथिलांचल सहित पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के हजारों लोग भाग लेकर कृषि संबंधित सूक्ष्म से सूक्ष्मतम तकनीकी जानकारी, कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन, कृषि गोष्ठी, स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र चिकित्सा शिविर से होने वाले लाभ प्राप्त करेंगे।

वहीं देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश-विदेश के विभिन्न कला के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। डॉ चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों के लिए काफी लाभदायक व कारगर साबित होगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसान व आमजनों से अपील की है़।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Saran Blast | मदरसा में ब्लॉस्ट, मौलवी की मौत!...20 मई को चुनाव?

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें