Madhubani News। ये है शानदार Suman Kumar Purve.. चमक रहा है पूरे Bihar में। Matric Exam में बना Bihar का Topper, अब बनेगा IAS, लदनियां के सिधपा का ये मेधावी Bihar से मनवाया शैक्षणिक लोहा जहां मैट्रिक बोर्ड में तीसरा रैंक लाकर लदनियां के सिधपा का सुमन स्टेट टॉपर बन गया है। प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन करने वाला सुमन अब आईएएस बन देश की सेवा करना चाहता है।
Madhubani News। अनाज के खुदरा कारोबारी मनोज कुमार पूर्वे के पुत्र सुमन कुमार पूर्वे…चमक रहा है पूरे बिहार में
मधुबनी आज अपने लाल पर गदगद है। बिहार शिक्षा बोर्ड ने रविवार को मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इसमें जिले के सीमावर्ती लदनियां प्रखंड के सिधपा गांव निवासी अनाज के खुदरा कारोबारी मनोज कुमार पूर्वे के पुत्र सुमन कुमार पूर्वे को बिहार स्तर पर तीसरा रैंक प्राप्त हुआ है।उसे 486 अंक मिले हैं।
Madhubani News। आईएएस बन देश की सेवा करेगा सुमन
सुमन ने अपनी मेहनत से जिले का नाम रौशन किया है। वो नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिधप-परसाही में नामांकित है। पढ़ाई कर सुमन कुमार आईएएस बन देश की सेवा करना चाहता है। शिक्षक की कमी के बीच सुमन कुमार पूर्वे की पढ़ाई सिधपा गांव स्थित स्थानीय कोचिंग संस्थान से होती रही है।उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्रमोद सिंह समेत अन्य गुरुजनों को दिया है।
Madhubani News।ये एचएम शुभकांत पासवान की बधाई बड़ी है
इस बाबत विद्यालय के एचएम शुभकांत पासवान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां छात्रों को सभी प्रकार की सुविधा देने की कोशिश की जाती रही है। आसपास के लोगों ने उसे बधाई दी है। बधाई देने वालों में शिक्षक रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार, ब्रह्मदेव सिंह चाचा अशोक पूर्वे समेत सैंकड़ों लोग शामिल हैं।