मुख्य बातें: अपर समाहर्ता एवं सहायक समाहर्ता ने अग्नि आपदा से बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक टीम सहित जागरूकता रथ को किया रवाना, अग्निशमन सेवा मधुबनी के तत्वाधान में अग्नि आपदा से बचाव को लेकर 09 दिसंबर तक चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
समीर कुमार मिश्रा, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार अग्निशमन सेवा के तत्वाधान में अग्नि आपदा से बचाव के संबंध में, क्या करें, क्या न करें, विषय से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम अभियान हेतु नुक्कड़ नाटक एवं एलईडी प्रचार रथ को गुरुवार को अपर समाहर्ता नरेश झा एवं सहायक समाहर्ता मधुबनी पार्थ गुप्ता ने हरी झंडी (Madhu bani will learn what to do and what not to do to prevent fire disaster) दिखाकर रवाना किया।
यह कार्यक्रम जिला अंतर्गत सभी (21)प्रखंडों में निर्धारित है।जिसमे प्रत्येक दिन एलईडी वाहन के माध्यम से प्रत्येक दिन 4 अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम किया जाएगा।वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रत्येक दिन दो (2) अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होगा।
यह कार्यक्रम 9-12-2023 तक संचालित होगा। उक्त अवसर पर वरीय जिला समादेष्टा-सह- जिला अग्निशाम पदाधिकारी, संजय कुमार,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय,प्रभाकर तिवारी,उप निर्वाचन पाधिकारी प्रशांत शेखर एवं अग्निशमन पदाधिकारी उपस्थित थे।