
Madhubani News: खुटौना में थ्रीव्हीलर समेत 180 बोतल शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार। जहां, खुटौना थाना पुलिस के गश्तीदल ने मंगलवार अहले सुबह थाना क्षेत्र में कलरीपट्टी गांव से बैट्री स्वचालित थ्रीव्हीलर पर सवार दो व्यक्तियों को संदेह होने पर तलाशी के लिए रोका। इसमें एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया। दूसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
थ्रीव्हीलर की तलाशी लेने पर अंदर रखे प्लास्टिक की दो बोरियों को खोला तो 180 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब बरामद हुई। बरामद शराब व थ्रीव्हीलर को जब्त कर लिया और एक व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लौकहा थाना क्षेत्र के कमलपुर के मो.असलम बताया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा दूसरे धंधेबाज की खोजबीन में जुटी है।