Madhubani News| आम व्यवसायी से लूट का बड़ा खुलासा, 3 अपराधी चढ़े हत्थे,कैश, मोबाइल, चाकू बरामद| जहां, आम व्यवसायी से लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, वारदात में शामिल तीन अपराधी 31 हजार नगद, 4 मोबाइल (Madhubani News| Big revelation of robbery from a common businessman, 3 criminals arrested, cash, mobile, knife recovered) एवं एक चाकू के साथ गिरफ्तार। पढ़िए पूरी खबर
Madhubani News| थाना अध्यक्ष सपन कुमार ने बताया
कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर मजरही टोल में रविवार की रात आम व्यवसायी से 50 हजार के लूट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार किये गए। थाना अध्यक्ष सपन कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले रविवार की रात में आम व्यवसायी से बगीचे में अपराधियों ने 50 हजार नगद एवं एक एंड्राइड मोबाइल चाकू की नोक पर लूट लिया था।
Madhubani News| अपराधियों में कृष्णा कुमार चौधरी, सुमित कुमार मंडल, रवि कुमार चौधरी तीनों कलुआही के ही
त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सपन कुमार ने दो दिन के अंदर ही 3 अपराधियों के साथ 31 हजार 800 सौ नगद ,4 मोबाइल एवं लूट में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कृष्णा कुमार चौधरी, सुमित कुमार मंडल, रवि कुमार चौधरी तीनों गांव मजरही थाना कलुआही का निवासी हैं। ज्ञात हो कि मो. नजीर दरियापुर थाना नयागांव बेगूसराय जिले का निवासी है। जो कलुआही में रहकर आम का व्यवसाय करता है।
Madhubani News| आम व्यवसायी से पैसा और मोबाइल लूटकर अपराधी भाग निकले थे
कलुआही के हरिपुर मजरही टोल में आम का बगीचा खरीदकर आम के बगीचा में ही रहता है। रविवार की रात्रि करीब दस बजे सभी ने व्यवसायी को चाकू दिखाकर 50 हजार नगद एवं एक एंड्राइड मोबाइल लूट लिया था। आम व्यवसायी से पैसा और मोबाइल लूटकर अपराधी भाग निकले थे।
Madhubani News| तीनों को न्यायिक हिरासत में मधुबनी न्यायालय भेज दिया
पीड़ित मो नजीर से अपराधियों के संबंध में एवं उसके हुलिया की पूछताछ के बाद छापेमारी कर घटनास्थल के बगल में एक प्लाट से तीनों अपराधी को गिरफ्तार किया गया है । कलुआही थानाध्यक्ष सपन कुमार ने बताया कि तीनों को न्यायिक हिरासत में मधुबनी न्यायालय भेज दिया गया है।