मधुबनी | जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने बैंक से लोन लेकर फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। तीनों वारंटी बैंक ऑफ इंडिया के विशौल शाखा से ऋण लेकर उसे चुकता नहीं कर पाए थे, जिसके बाद बैंक अधिकारियों ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई और वारंट जारी किया।
गिरफ्तार वारंटी
- मिथिलेश कुमार गिरी (दिघीया गांव) – बैंक का कर्ज: ₹1,14,917
- बद्री प्रसाद महतो (विशौल गांव) – बैंक का कर्ज: ₹1,53,084
- राज किशोर यादव (मनोहरपुर गांव) – बैंक का कर्ज: ₹1,41,621
प्रारंभिक कार्रवाई
इन तीनों आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और निलामपत्र पदाधिकारी (बेनीपट्टी) को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया।
थानाध्यक्ष का बयान
थानाध्यक्ष ने बताया कि ये सभी वारंटी बैंक का ऋण चुकता नहीं कर पाए थे, और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।