
इस वक्त की एक बड़ी खबर मधुबनी (Big news for Madhubani) के झंझारपुर से आ रही है। झंझारपुर के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में एनएच 57 (a horrific accident on NH 57) पर पिछले 12 घंटों में ताबड़तोड़ घटी सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं, दो शिक्षक सहित सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घायल एक शिक्षक समेत दो लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। वहीं अन्य घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात खुटौना थाना के घुसकीपटी गांव निवासी राम प्रसाद महतो के 18 वर्षीय पुत्र राम कुमार महतो अपने एक रिश्ते के भाई के साथ बाइक से भैरवस्थान की ओर जा रहा था। कमला बलान नदी पर बने पुल से पहले किसी वाहन से बाइक टकरा गया जिसमें दोनो घायल हो गए।
रात्रि गश्ती में निकली झंझारपुर थाना की पुलिस दोनों को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची लेकिन राम प्रसाद ने अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया।
झंझारपुर थाना के एसआई अरबिन्द कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मृत बालक के परिजन रात में ही अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने केस और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसलिए परिजन से लिखाकर शव को उन्हे सौंप दिया गया।