
मधुबनी में झपटमारी का नया गैंग सक्रिय? दिनदहाड़ 3 लाख की झपटमारी! बैंक से लौट रहे दंपती को बनाया निशाना। बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे थे पति-पत्नी, बदमाशों ने झपट्टा मारकर सबकुछ लूट लिया। बेनीपट्टी में बड़ी वारदात! महिला के हाथ से झपट्टा मारकर उड़ाए लाखों रुपये और जरूरी दस्तावेज जैसे आधार-पैन और ATM भी ले उड़े। बाइक सवार बदमाश CCTV में कैद?@मधुबनी देशज टाइम्स।
मधुबनी में वारदात: बाइक सवार उचक्कों ने दंपती से झपट्टा मारकर उड़ाए तीन लाख
मधुबनी/बेनीपट्टी, देशज टाइम्स। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार उचक्कों ने दंपती से 3 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। घटना नगर पंचायत कार्यालय के पास हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
कैसे हुई वारदात
पीड़ित उदय कुमार (निवासी – खिरहर थाना क्षेत्र) अपनी पत्नी गुड़िया साह के साथ बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे भारतीय स्टेट बैंक, बेनीपट्टी शाखा पहुंचे थे।
पत्नी के खाते से चेक के जरिए 3 लाख रुपये की निकासी करने के बाद दोनों घर लौट रहे थे। रुपये हैंडबैग में रखकर पत्नी कंधे पर लटकाए बाइक पर पीछे बैठी थीं।
इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आए और झपट्टा मारकर बैग छीन लिया। झपट्टा इतना तेज था कि बैग का फीता टूटकर पत्नी के हाथ में रह गया, लेकिन बैग बदमाश लेकर फरार हो गए।
बैग में क्या-क्या था
₹3 लाख नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूटी का ऑनर बुक और चाभी, बैंक चेकबुक और एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और सिम कार्ड
थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया
पीड़ित उदय कुमार ने बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। इस वारदात के बाद क्षेत्र के लोगों में भय और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है। बैंक से बड़ी रकम निकालने के बाद सुरक्षा इंतजामों और पुलिस गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं।