Madhubani News (बेनीपट्टी) | स्थानीय थाना क्षेत्र के गैवीपुर-भंडारी चैक के समीप बेनीपट्टी-उमगांव मुख्य सड़क पर टैंपों और बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार सहित दो लोग जख्मी हुए हैं। घटना गुरूवार की रात करीब नौ बजे की बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अड़ेर थाना क्षेत्र के ब्रहमपुरा गांव के जगरनाथ कुमार 20, किशोर सदाय 40, हरेकृष्ण सदाय 26 सहित करीब 6 लोग बेनीपट्टी के अलग अलग स्थानों पर आम तोड़वाने के बाद टैंपों में सवार होकर नंदीभौजी चैक, गम्हरिया होते हुए अपने गांव जा रहे थे।
वहीं बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के लोरिका गांव के चंदन कुमार पासवान अपनी बाइक से हिसार से रिश्तेदार के यहां से अपने गांव लोरिका जा रहे थे। जहां भंडारी चौक के निकट टैंपों और बाइक में टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार चंदन काफी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, उसके पैर में काफी चोंटे आयीं है।
वहीं टैंपों में सवार जगरनाथ भी काफी जख्मी हुए हैं। इधर, दुर्घटना की भनक लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, जहां एंबुलेंस की मदद से घायल बाइक सवार व टैंपों सवार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया।
Darbhanga News: अस्पताल पहुंचने के बाद भी एंबुलेंस में कराहता रहा बाइक सवार,किसीने उतारा तक नही, पर्ची देकर विदा कर दिया गया दरभंगा?
बता दें कि एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचने के बाद भी घायल बाइक सवार काफी देर तक एंबुलेंस में दर्द से कराहता रहा, लेकिन एक भी कर्मी या चिकित्सक उसे आकर देखना मुनासिब तक नही समझे। घायल को एंबुलेंस से उतारा तक नही गया, सीधे दरभंगा रेफर करने का पर्ची देकर भेज दिया गया, जो बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।
You must be logged in to post a comment.