खुटौना /लौकही | लौकही थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप मंगलवार की देर शाम एक तेज रफ्तार धान से लदे पिकअप और बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक के पिछली सीट पर बैठा युवक बुरी तरह से घायल हो गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि मृतक युवक का पैर उसके शरीर से अलग होकर दूर जा गिरा। ठोकर मार भाग रहे पिकअप को ग्रामीणों ने खदेड़ ककहिया मोर के समीप पकड़ा जहां अंधेरे का फायदा उठाकर चालक धान लदे पिकअप जिसका रजिस्टर नम्बर बीआर 32 के 9072 को छोड़ फरार हो गया।
जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर पड़े दोनों बाइक सवार युवकों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया एवं दूसरे गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर उपचार हेतु मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की खबर मिलते ही पहुंची पुलिस ने धान लदे पिकअप एवं दुर्घटनाग्रस्त अपाचे बाइक जिसका रजिस्टर नम्बर बीआर 50 यू 1064 को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई।
तथा उनके परिजनों की खोजबीन शुरू कर दी। सूचना मिलते ही लौकही सीएचसी पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गयी।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान घोघरडीहा थाना क्षेत्र के हटनी निवासी एडवोकेट राज लाल साह के एकलौते 16 वर्षीय पुत्र करण साह के रूप में हुई है।
जबकि घायल युवक की पहचान घोघरडीहा थाना क्षेत्र के मैनही बलथाहा निवासी शिक्षक रंधीर सिंह के पुत्र सरोज कुमार के रूप में बताया गया है।मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।