मुख्य बातें
विश्व प्रसिद्ध मिथिला का सौराठ सभा आज से शुरू,
सभा गाछी में सवा करोड़ महादेव का होगा पूजन
फोटो देशज टाइम्स कैप्शन: पूजन की तैयारी करते लोग
मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित रहिका प्रखंड का सौराठ सभा गाछी में इन दिनों हलचल तेज हो गई है। बताते चलें कि सन 1326 में कनाट वंश के शासक राजा हसन देव सिंह ने सौराठ सभा की स्थापना की थी।
तब से लेकर आज तक यह सभा लगती चली आ रही है।इस सभा में बड़ी संख्या में मैथिल ब्राह्मण ,भूमिहार राजपूत, कायस्थ और वैश्य वर्ण के लोग अपनी कन्या के लिए योग्य वर की तलाश में आते थे। सौराठ सभा गाछी में पड़ोसी जिले सहित नेपाल के विभिन्न जिलों के लोग अपनी कन्या के लिए योग्य वर की तलाश में आते थे और पंजी प्रथा के माध्यम से पंजीकार के सहयोग से योग्य वर की खोज करते थे।
सभा आगामी 8 जुलाई तक चलेगी। इस बार सभा गाछी में सवा करोड़ महादेव का पूजन किया जाएगा । इस के लिए भूमि पूजन कर सैकड़ों लोगों के द्वारा पवित्र मिट्टी सभा गाछी में लायी जा रही है।