Madhubani News| Harlakhi News| फिर Sex Racket की Smell …। हरलाखी में अभी हाल ही में नेपाल ले जा रही नाबालिगों के सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। और अब,मिथिला रेस्ट हाउस से संदिग्ध दो महिलाओं समेत चार लोगों की अस्त-व्यस्त हालात में Arrest से देह व्यापार की गंध से इनकार नहीं है।
Madhubani News|Harlakhi News| उमगांव के मिथिला रेस्ट हॉउस में बड़ी छापेमारी
जहां, पुलिस ने उमगांव के मिथिला रेस्ट हॉउस में बड़ी छापेमारी मारी है। इस दौरान संदिग्धावस्था में दो महिलाओं समेत चार लोगों की अस्त-व्यस्त हालात में गिरफ्तारी बड़े गिरोह के संकेत भर हैं। हालांकि,पुलिस हर एंगिल से जांच में जुटी है।
Madhubani News|Harlakhi News| संदिग्धों से पूछताछ के साथ मामले के उद्भेदन के करीब पुलिस
जहां, संदिग्धों से पूछताछ के साथ मामले के उदभेदन के करीब पुलिस जल्द पहुंचेगी। कारण भी है। छापेमारी के बाद उमगांव के अन्य रेस्ट हाउस के शटर अचानक से डाउन हो गए। सभी संचालक रेस्ट हाउस बंद करके फरार हो चुके हैं। बड़ा, हड़कंप वाला माहौल है। जहां…
Madhubani News|Harlakhi News| थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया
थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि उमगांव बाजार के रेस्ट हाउस में अवैध धंधे की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसीलिए पुलिस टीम की ओर से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान संदिग्ध हालत में दो महिला व दो पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले के सत्यापन को लेकर सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विस्तृत खबर के मुताबिक…
Madhubani News|Harlakhi News| रेस्ट हाउस में हुई रेड के दौरान कई ग्राहक जैसे-तैसे अवस्था में भागते भी दिखे
हरलाखी थाना पुलिस ने देह व्यापार की आशंका पर उमगांव बाजार चौक स्थित मिथिला रेस्ट हॉउस में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने रेस्ट हाउस से संदिग्ध हालत में दो महिला व दो पुरुष को हिरासत में ले लिया। वहीं, रेस्ट हाउस में हुई छापेमारी के दौरान कई ग्राहक जैसे-तैसे अवस्था में भागते भी दिखे।
Madhubani News|Harlakhi News| मोहनपुर गांव के निकट संचालित रेस्ट हाउस बंद करके संचालक फरार
रेस्ट हाउस में धराए महिला व पुरुष से पुलिस पूछताछ कर रही है।छापेमारी की खबर सुनते ही उमगांव-बासोपट्टी मुख्य मार्ग किनारे मोहनपुर गांव के निकट संचालित रेस्ट हाउस बंद करके संचालक फरार हो गए।