मुख्य बातें
बेनीपट्टी में एसडीएम की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन
फोटो: बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक करते एसडीएम व अन्य
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर विचार-विमर्श हेतु अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति इस बार भी सार्वजनिक झंडोत्तोलन समारोह बेनीपट्टी स्थित श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा, जहां एसडीएम द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त सर्वसम्मति से कुल 20 प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। बेनीपट्टी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर, संपूर्ण बेनीपट्टी बाजार, प्रखंड कार्यालय एवं उच्चैठ भगवती स्थान का पूर्ण रूप से साफ-सफाई करवाएंगे तथा अंचल अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर 13 अगस्त तक सभी अस्थाई अतिक्रमण को हटाएंगे, जिससे कि बेनीपट्टी स्वच्छ और सुंदर दिखे।
इस बार निजी एवं सरकारी विद्यालयों के बच्चे भी सार्वजनिक झंडोत्तोलन समारोह मे भाग लेंगे एवं पूर्व की भाँति विद्यालय के शिक्षकों की निगरानी में प्रभातफेरी निकाली जायेगी। एसडीएम ने सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि झंडोत्तोलन में नए झंडे एवं रस्सी का प्रयोग करेंगे और किसी भी प्रकार से कटे-फटे एवं दाग युक्त झंडे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि इस बार झंडा संहिता में संशोधन किया गया है, जिसके तहत किसी भी खुले स्थान या किसी भी व्यक्ति की ओर से अपने-अपने घरों पर दिन और रात में झंडोत्तोलन किया जा सकेगा।
एसडीओ द्वारा सार्वजनिक झंडोत्तोलन स्थल पर सभी आवश्यक तैयारी की अनुश्रवण की जिम्मेवारी सीओ, परेड के तैयारी की जिम्मेवारी पुलिस निरीक्षक बेनीपट्टी को सौंपी गई। जबकि बीडीओ को निर्देशित किया कि महादलित टोला में झंडोत्तोलन की व्यवस्था पूर्व की भाति करें।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर इस वर्ष 13 से 15 अगस्त तक हर घर झंडा फहराने के लिए लोगों का आह्वान किया है। जिसके तहत बिहार में भी डेढ करोड़ घरों पर झंडा फहराने का लक्ष्य रखा गया है।
सभी विभाग के पदाधिकारी, मीडियाकर्मी और गणमान्य व्यक्तियों को इस हेतु जागरुकता फैलाने का आह्वान एसडीएम द्वारा किया गया। बैठक में पीजीआरओ किशोर कुमार, बेनीपट्टी के बीडीओ रविरंजन, राजस्व अधिकारी पूजा कुमारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी इन्द्र कुमार मंडल, सहकारिता पदाधिकारी संजीत कुमार गुप्ता, चिकित्सक डॉ पीएन झा, राज कुमार झा, श्रीपति झा, मो0 हारुण, सुजीत कुमार, श्रीपति झा तथा कर्मी ललित कुमार ठाकुर उपस्थित थे।